Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सहजादपुरा निवासी पूरन पटेल के द्वारा ईमानदारी की मिसाल पेश की गई।

सुदर्शन टुडे पथरिया (नीलेश विश्वकर्मा)

बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार के दिन एक व्यक्ति मंगल बागड़िया निवासी ग्राम पंचायत सिंगपुर के हाथ से ₹ 28040 से भरा हुआ थैला गिर गया था। थैला बटियागढ़ में बने जूड़ी नदी के पुल के आसपास गिरा था। जो पूरन पटेल निवासी सहजादपुरा को मिला, पूरन पटेल ने थैले को खोलकर देखा तो उसमें लगभग ₹28040, आधार कार्ड और बैंक पासबुक रखी हुई थी। पूरन पटेल ने अपनी ईमानदारी को बरकरार रखते हुए तुरंत उसने हंड्रेड डायल को काल करके बटियागढ़ पुलिस को इस घटना की सूचना दी। हंड्रेड डायल में ड्यूटी के दौरान आरक्षक आकाश पांडे के द्वारा शनिवार शाम को पूरन पटेल के घर जाकर इसकी जानकारी ली। आज रविवार के दिन सुबह बटियागढ़ थाने में पूरन पटेल और मंगल बागड़िया को बुलाया गया जहां पर एस आई सोनाली जैन, आरक्षक आकाश पांडे, और आरक्षक पवन तिवारी के समक्ष, पूरन पटेल के द्वारा मंगल बागड़िया को लगभग ₹28040 और अन्य कागजात सौंपे गए।
आज भी जहां हर जगह इतने क्राइम हो रहें है, भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जहां जिले में डेढ़ माह में आठ रिश्वतखोरों पर लोकायुक्त की कार्यवाही की गई। मंहगाई आसमान छू रही है। उसके विपरीत आज भी उसी दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसे लोग निवास करते हैं जो अपने ईमान और ईमानदारी को बरकरार रखें हुए हैं।

Related posts

*खरगोन कलेक्टर एसपी ने राजनीतिक दलों व अभ्यर्थियों के साथ कि बैठक*

Ravi Sahu

सिटी कोतवाली ने पकड़ा डीजल चोर सड़क किनारे करता था खड़ी गाड़ियों में से डीजल की चोरी

Ravi Sahu

अब घर तक पहुंचेगा वोटर आईडी:चुनाव आयोग और डाक विभाग के बीच हुआ समझौता, वोटरों तक निशुल्क पहुंचेगा मतदाता पहचान पत्र

Ravi Sahu

कागजों पर ही बना दिए पोखर तालाब, सरपंच व सचिव ने निकाले पैसे

asmitakushwaha

राजमार्ग पर भाजपा का घंटों से कब्जा, प्रशासन मौन-

Ravi Sahu

खेत पर गए दो युवकों पर फायरिंग, अस्पताल में भर्ती

Ravi Sahu

Leave a Comment