Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

स्लाटर हाउस कमेटी अध्यक्ष एवं एनिमल वेलफेयर बोर्ड सदस्य की अध्यक्षता में बैठक संपन्न  

आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

गौशालाओं का किया निरीक्षण, देखी व्यवस्थायें

बुरहानुपर/17 जनवरी, 2024/-अध्यक्ष स्लाटर हाउस कमेटी एवं सदस्य एनिमल वेलफेयर बोर्ड श्री राम.के.रघुवंशी बुरहानपुर जिले के भ्रमण पर है। इसी श्रृंखला में आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में अध्यक्ष स्लाटर हाउस कमेटी श्री रघुवंशी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल भी उपस्थित रही। बैठक में अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि, जिले में अवैध गौवंश पर सख्ती से निगरानी रखते हुए कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायें। आवारा कुत्तों के काटने से बचाव के लिए ए.बी.सी. (एनीमल बर्थ कन्ट्रोल) कार्यक्रम नगर निगम के माध्यम से चलाया जाये। गौशालाओं के पशुओं के सिंगों पर रंग-रोगन करवाया जाये, जिससे उनकी पहचान आसानी से की जा सकें। बैठक में गौशाला के पंजीयन हेतु वेबसाईट एनीमल वेलफेयर बोर्ड की जानकारी भी दी गई। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि, ग्रामीण क्षेत्रांे में पशुआंें के लिए पेयजल की व्यवस्था की जाये।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश, एसडीएम बुरहानपुर श्रीमति पल्लवी पुराणिक, पशु चिकित्सा सेवायें उपसंचालक डॉ.हीरासिंह भंवर, गौपालन समिति उपाध्यक्ष एवं सदस्यगण, पंजीकृत शासकीय एवं अशासकीय गौशालाओं के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।गौशालाओं का किया निरीक्षण अध्यक्ष श्री रघुवंशी ने आज मॉ गायत्री रचनात्मक ट्रस्ट गौशाला खडकोद, जीवदया गौशाला संग्रामपुर एवं जीजामाता गौशाला बंभाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं में व्यवस्थायें जैसे-गायों के लिए पेयजल व्यवस्था, चारा-भूसा रखने की व्यवस्था, अपशिष्ट सामग्री निपटान सहित अन्य व्यवस्थायें देखी। उन्होंने गौशालाओं में बेहतर व्यवस्थाओं हेतु संचालनकर्ताओं की प्रशंसा भी की।

Related posts

तहसील विधिक सेवा समिति तहसील न्यायालय पथरिया द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

Ravi Sahu

जिले में पंच/सरपंच उपनिर्वाचन क्षेत्र सायलेंस जोन घोषित

Ravi Sahu

दिवाली के बाद बुंदेलखंड में मौनिया नृत्य की टोलियां गांव गांव भ्रमण करते हुए अपनी कृष्ण भक्ति और प्रकृति पूजक सनातन परंपरा को दर्शाती हैं.

Ravi Sahu

झिरन्या में अंडे ठेला व्यवसाय खुले में बेच रहे है अंडे नही हो रहा मुख्यमंत्री जी का आदेश का पालन

Ravi Sahu

sapnarajput

खरगोनशहर की सुंदरता और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए 80 गुमटियां हटाई

Ravi Sahu

Leave a Comment