Sudarshan Today
Other

आर्म्ड फोर्सेस डे वेटेरन्स दिवस पर सेकंड वर्ल्ड वार तथा 1962 व 1971 के वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों का किया सम्मान

देपालपुर (इंदौर) – देश की सेना में अपना जीवन के महत्वपूर्ण समय देश को देने वाले द्वितीय विश्व युद्ध के वेटेरन्स, 1962 व 1971 युद्ध के वीर नारियों एवं वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया जिसके लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इंदौर में भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहा कमांडर,विंग कमांडर, कर्नलो ने अपने अनुभव सांझा कर वेटरन्स दिवस तथा 15 जनवरी को आर्मी दिवस मनाने के बारे में बताया।प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को फील्ड मार्शल के एम करियप्पा, प्रथम कमांडर-इन-चीफ, भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान एवं यादगार में सशस्त्र सेना वेटेरन्स दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर प्रभारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर नगेश चंद्र मालवीय (से.नि.) ने बताया कि 14 जनवरी को आर्म्ड फोर्सेस डे वेटेरन्स दिवस तथा 15 जनवरी को आर्मी डे क्यो मनाया जाता है वही कब से 14 जनवरी को आर्म्ड फोर्सेस डे वेटेरन्स दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।इस अवसर पर क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों ,पूर्व सैनिकों की विधवाओं एवं वयोवृद्ध पूर्व सैनिकों को आमंत्रित कर उनका सम्मान किया इनका सम्मान ही हमारे लिए बड़ा सम्मान है। सशस्त्र सेना वेटेरन्स दिवस के कार्यक्रम का आयोजन जयरामपुर कालोनी स्थित जिला सैनिक कल्याण कार्यालय इंदौर में आयोजित किया जिसमें करीब50 से ज्यादा पूर्व अधिकारी, सेनिको की विधवा व युद्ध मे हिस्सा लेने वाले तथा जिसने अपने जीवन के 70 साल पूरे कर लिए इनका सम्मान किया गया साथ ही 15 जनवरी सेना दिवस की सबको बधाई दी गई। सम्मान पाने वालों में कर्नल तम्हाने ,कर्नल नरूला, विंग कमांडर डीपी तिवारी, विंग कमांडर पीपीएस कवातरा ,नायक बद्रीलाल पटेल , ऑर्डिनरी सूबेदार लेफ्टिनेंट रमेश नायक, हवलदार अनिल सरर्वाइकल, एसजीटी जेएस अहीरवाल ,सूबेदार प्रमोद यादव, सूबेदार निरंजन सिंह ,हवलदार देवेंद्र चंद, सिपाही भैरूलाल राठौड़, ऑर्डिनरी कैप्टन तोलाराम आर्य ,सूबेदार कैलाश चंद्र, ऑर्डिनरी कैप्टन जगत सिंह चौहान, ऑर्डिनरी कैप्टन जोध सिंह अधिकारी, ऑर्डिनरी कैप्टन जयराम कुमावत, सूबेदार मदनलाल गुर्जर ,एस जी टी डीके चौहान ,तथा द्वितीय युद्ध में हिस्सा लेने वाले सैनिकों की विधवा श्रीमती चंद्रकला कांटे, श्रीमती कलाबाई, श्रीमती सुनीता जोशी ,श्रीमती आरती देवस्थली सहित कई सैनिकों अधिकारियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन रिटायर्ड सूबेदार आर डी शर्मा ने किया।

Related posts

भाजपा विधि प्रकोष्ठ डिण्डौरी ने सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

मां भगवती जागरण कमेटी ने किया पूर्व सपा प्रत्याशी नरेंद्र पाल सिंह मनु का माल्यार्पण कर स्वागत

Ravi Sahu

कड़ाके की सर्दी में भी क्यों देना पड़ता है ट्रेन में AC का चार्ज, वजह जानकर सिर पकड़ लेंगे आप

Ravi Sahu

जाति प्रमाण पत्र, आधार पंजीयन तथा निर्माण कार्यों पर फोकस करें – डॉ. सिडानासमय सीमा बैठक में कलेक्टर के निर्देश

Ravi Sahu

अवैध लकड़ी परिवहन के मामलों में वन विभाग कर रहा निरंतर छापामारी कार्यवाही,मचा हड़कंप

Ravi Sahu

उन्नाव में बस और कार की भिड़ंत, 3 की मौत, बच्चे को बचाने में बस अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में गई, 7 लोगों की हालत गंभीर

Ravi Sahu

Leave a Comment