Sudarshan Today
Other

श्री रामलीला मेला का आयोजन 14 से समिति की बैठक सम्पन्न

लोकेशन विदिशा धर्मेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

कलेक्टर एवं श्री।  रामलीला मेला समिति के अध्यक्ष श्री उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में आज आयोजन के परिपेक्ष्य में समिति की बैठक कलेक्टेªट के बेतवा सभागार कक्ष में आयोजित की गई थी।  बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि श्रीरामलीला मेला के दौरान आयोजित होने वाली रामलीला और मेला का भव्य आयेाजन किया जाए। आयोजन के पूर्व विभिन्न विभागो के माध्यम से जो कार्य पूर्व वर्षो की भंाति सम्पन्न किए जाते थे उन सबको इस वर्ष भी और बेहतर कार्य करने हेतु ताकिद किया गया है।  कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि आयोजन के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए खासकर श्रद्वालु, भक्तगणो और दर्शकों को आने जाने में तथा श्रीराम लीला मेला परिसर में बैठने के दौरान कोई अव्यवस्था ना हो पर विशेष ध्यान दिया जाए। साज सज्जा, सफ सफाई, प्रकाश, बिजली, पानी, यातायात, सुरक्षा सहित अन्य कानूनी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए है। पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने सम्पूर्ण मेला परिसर मेें सुरक्षा के दृष्टिकोण से किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में विस्तृत मार्गदर्शन दिया। इस दौरान बतलाया गया कि सम्पूर्ण मेला परिसर में निगरानी रखने के लिए विभिन्न स्थलों पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे जिनका कंट्रोल पुलिस सहायता केन्द्र में भी रहेगा। यातायात के संबंध में समिति के सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावो पर अमल करने पर सहमति व्यक्त की गई है। बैठक में बताया कि गया कि श्रीरामलीला मेला का आयोजन प्रतिवर्ष की भंाति इस वर्ष भी 14 जनवरी से 29 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इससे पहले श्रीरामलीला मेला समिति के मानसेवी सचिव डॉ अनिल शर्मा ने मेला समिति के आय व्यय की जानकारियां प्रस्तुत की। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी एवं रामलीला मेला समिति के सदस्यगण मौजूद रहें।

Related posts

किस्को में ट्रैफिक इंचार्ज सन्तोष कुमार की अगुवाई में वाहन जांच अभियान चला

Ravi Sahu

जवेरा क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में रमजान माह शुरू होते ही दिखा उत्साह , सज गई मस्जीदे 

Ravi Sahu

तालाब की पाल को तोड़कर खेत बनाने वाले के खिलाफ हुई एफआईआर दर्ज,,,,,,

Ravi Sahu

सेंवड़ा विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी घोषित हुए संजय दुबे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

Ravi Sahu

मतदाता पर्ची वितरण में लापरवाही का मामला

Ravi Sahu

रैदास जी एक कवि, समाज सुधारक, एवं आध्यात्मिक महापुरुष थे-प्रकाश नायक

Ravi Sahu

Leave a Comment