Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डिंडौरी में वार्षिक खेलोत्सव संपन्न

 सुदर्शन टुडे डिंडोरी

विगत दिवस पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डिंडोरी में 16 वें वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। प्रातः 10.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास मिश्रा अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति एवं जिला कलेक्टर डिंडौरी के आगमन पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। जिला कलेक्टर ने पुष्पगुच्छ भेंट करने वाली छात्रा देवांशी साहू को कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि घोषित किया और उनके साथ खेल ध्वज को फहराया। विद्यालय के प्राचार्य आर एस उलाड़ी ने उनका औपचारिक स्वागत किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि द्वारा दीपप्रज्ज्वलन एवं मेजर ध्यानचंद जी की फोटो में पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। तत्पश्चात सलामी मंच से उन्होंने विद्यालय के चारों सदनों एवं भारत स्काउट एवं गाइड की टीम द्वारा निकाली गई परेड की सलामी ली। और स्पोर्ट मीट शुरू करने की घोषणा की। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चों द्वारा मशाल जुलूस निकाला गया जिसका नेतृत्व चिन्मय जैन द्वारा किया गया। और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में माध्यमिक वर्ग की छात्राओं द्वारा योग प्रदर्शन और जुंबा एक्सरसाइज का प्रदर्शन और प्राथमिक वर्ग की छात्राओं द्वारा डांस फॉर्म में एरोबिक्स प्रस्तुत किया गया। इसके बाद कक्षावार विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनमें बालवाटिका और प्राथमिक कक्षाओं के लिए 30मी रेस, शटल रन, बैक रेस, बॉटल रॉलिंग रेस, ड्रैगन रेस, फ्रॉग रेस जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। माध्यमिक वर्ग के लिए 100 मी रेस एवं 4*100 मी रिले रेस का आयोजन किया गया। अभिभावकों के लिए म्यूजिकल खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों सभी प्रतिभागियों को प्रथम,द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रुप में शील्ड और मेडल देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। अपने शुभकामना संदेश में जिला कलेक्टर ने अभिभावकों से बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को पहचानने और उसे निखारने का अनुरोध किया गया। बच्चों को कड़ी मेहनत का संदेश देते हुए उन्होंने बताया कि हम अपनी बुद्धि और शरीर का जितना उपयोग करेगें यह उतना ही मजबूत और निखरता जाएगा। उन्होंने एक अच्छा नागरिक बनकर अपने शहरऔर देश की सेवा करने का आह्वान करते हुए 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प दिलाया l प्राचार्य आर एस उलाड़ी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन खेल शिक्षक हरीश बहोरिया एवं सूर्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इनके साथ बच्चों में खुशी नामदेव वैशाली साहू, अंजली चौहान एवं जैन द्वारा भी मंच संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में भारत स्काउट एवं गाइड की टीम को बेस्ट परेड की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। रमन सदन ने रनर अप ट्रॉफी प्राप्त की।

Related posts

आकांक्षी जनपद में राष्ट्रीय बाल आयोग की बैंच आयोजित हुई

Ravi Sahu

गुंडे बदमाशो के कोई भी गोरख धंधे हो फलने-फूलने नही चाहिए- कलेक्टर श्री कुमार

Ravi Sahu

कांग्रेस का आरोप समर्थन मूल्य की खरीदी का दो सप्ताह गुजरने के बाद भी नहीं हुआ भुगतान

asmitakushwaha

शिक्षकों ने विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत, शिक्षण संस्थाओ में प्रवेश उत्सव मनाया गया

Ravi Sahu

माईसेम सीमेंट दमोह द्वारा प्रायोजित विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत चैनपुर में अधिक बारिश होने से पुराना मकान जमींदोज हो रहा है

Ravi Sahu

Leave a Comment