Sudarshan Today
Other

चंडीगढ़ सेक्टर-25 में युवक हत्या की साजिश में आप पार्षद पूनम का पति गिरफ्तार

जिला ब्यूरो अमित कुमार की रिपोर्ट चंडीगढ़

चंडीगढ़। सेक्टर-25 में अजय नामक युवक की हत्या के मामले में बुधवार को पुलिस ने आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम के पति संदीप को गिरफ्तार कर लिया। पार्षद के पति पर हत्या की साजिश रचने का आरोप है। उसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 120बी के तहत केस दर्ज किया है। अजय पर रविवार रात जानलेवा हमला हुआ था। मंगलवार सुबह पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने सड़क जाम कर प्रदशर्न करते हुए पार्षद के पति पर हत्या करवाने का आरोप लगाया था। पार्षद के पति की गिरफ्तारी से पहले दूसरे दिन बुधवार को भी स्थानीय लोगों के साथ परिजनों ने सेक्टर 25/38 के लाइट पॉइंट प्रदर्शन किया और पार्षद के पति पर केस दर्ज करने की मांग की। मामला तब और बढ़ गया जब संदीप की गिरफ्तारी न होने पर परिजनों ने अजय के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाया। शाम चार बजे मृतक अजय के भाई दीपक समेत इलाके के लोगों ने दोबारा से सेक्टर-24/25/37/38 के चौक पर धरना शुरू कर जाम लगा दिया। महिलाओं ने चौक के चारों तरफ स्लिप रोड पर मानव शृंखला बनाकर वाहनों का रास्ता रोक दिया। दफ्तरों की छुट्टी का समय होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसे में एक बार फिर चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक को डायवर्ट करना पड़ा। धनास और मार्बल मार्केट जाने के लिए लोगों ने पीजीआई से सीधी सड़क पकड़ी जबकि मोहाली जाने वाले सेक्टर 24/25 से होकर सीधा सेक्टर 37/38 लाइट प्वाइंट से गए। लोगों ने पार्षद का पुतला भी फूंका। जाम की सूचना मिलते ही सेंट्रल डिविजन के डीएसपी गुरमुख सिंह, सेक्टर 11 थाना प्रभारी मलकीत सिंह, सेक्टर 39 थाना प्रभारी नरेंद्र पटियाल और सारंगपुर थाना प्रभारी हरमिंदर सिंह रिजर्व फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। धरना देने वाले लोग वाहनों के आगे लेट गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सेक्टर-24 पुलिस चौकी इंचार्ज को हटाया पुलिस के आला अधिकारियों ने सेक्टर-24 पुलिस चौकी के इंचार्ज कुलदीप को हटाकर सेक्टर-39 थाने में भेज दिया। उनके स्थान सेक्टर-39 थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर सुरिन्द्र को सेक्टर-24 पुलिस चौकी के इंचार्ज के पद पर तैनात कर किया गया है। मृतक अजय के भाई दीपक ने आरोप लगाया कि पार्षद का पति संदीप कॉलोनी में गैरकानूनी काम करवाता है। पत्नी पूनम के पार्षद बनने के बाद उसका हौसला बढ़ गया है। उसके कारण करीब दस युवकों की मौत हो चुकी है। संदीप की कई पुलिस अधिकारी और इंस्पेक्टरों के साथ अच्छी बनती है। इसका वह खूब फायदा उठाता था। संदीप की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शनकारी सेक्टर-24 चौकी भी पहुंचे थे।

Related posts

डीसी व एसपी ने चुनाव नामांकन वापसी एवं अन्य के संदर्भ में प्रेस ब्रीफिंग आयोजित

Ravi Sahu

गांवों में कांग्रेस नेता डॉ शैलेन्द्र कुमार झारिया ने अपने समर्थकों सहित महिलाओं के नारी सम्मान योजनाओं के फार्म भरवाए

Ravi Sahu

अमर वाटिका मे शहीद शुभम का नाम होगा दर्ज

Ravi Sahu

संभागीय एथलेटिक्स विभागीय खेलकूल प्रतियोगिता में दमोह का रहा दबदबा कर्मचारियों ने जीता सागर का दिल

Ravi Sahu

बुंदेली दमोह महोत्सव में झूला, विभिन्न व्यंजनों और खरीदारी का आनंद उठा ले रहे लोग महोत्सव में मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता महिला मोर्चा की जिला बैठक पचोर में सम्पन्न हुई।

Ravi Sahu

Leave a Comment