Sudarshan Today
DAMOH

20 दिनों बाद भी नही बदला गया घटेरा का बिजली  ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने अधेरे में मनाई दीपावली

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

(पर्व के पहले जल गया था ट्रांसफार्मर)

दमोह जिले के नोहटा बिजली सब स्टेशन के बनवार बिजली वितरण केंद्र से जुड़े ग्राम घटेरा में बिजली ट्रांसफार्मर बीते करीब 20 दिनों पूर्व खराब हो गया था। जिसके बाद बिजली कंपनी के द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया ट्रांसफार्मर के खराब होने से अनेक मोहल्ला के ग्रामीणों को दीपावली का पर्व भी अंधेरे में मनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।घटेरा में लोधी मोहल्ला के सामने घटेरा बनवार मुख्य सड़क मार्ग के किनारे रखा 63 केवी का बिजली ट्रांसफार्मर बीते करीब 20 दिन पूर्व खराब हो गया था। जिसे बिजली कंपनी द्वारा सुधार के लिए ले गए लेकिन बिजली ट्रांसफार्मर अब तक नहीं रखा गया। बिजली ट्रांसफार्मर के खराब हो जाने से घटेरा ग्राम के लोधी मोहल्ला, यादव मोहल्ला , अहरवार मोहल्ला के ग्रामीणों को दीपावली पर्व अंधेरे मे मनाना पड़ा। बिजली कंपनी के द्वारा दीपावली जैसे पर्व को देखते हुए भी ग्रामीणों की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया। वही इन दोनों रवि सीजन में किसानों के द्वारा खेतों में सिंचाई नही होने से किसान बोनी के कार्य से पिछाडता जा रहा है जिससे किसान परेशान है। वहीं अनेक किसानों के द्वारा स्टेशन मोहल्ले में रखे 63 केवी के बिजली ट्रांसफार्मर से किसानों के द्वारा डोरिया लगाकर खेतों में सिंचाई कार्य किया जा रहा है। जिससे स्टेशन मोहल्ले में रखा बिजली ट्रांसफार्मर में भी अधिक लोड पढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर कभी भी जल सकता है। उसके बाद भी बिजली कंपनी के द्वारा अब तक खराब बिजली ट्रांसफार्मर को नहीं बदल गया। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम के राजेंद्र सिंह, घनश्याम विश्वकर्मा, गुलजार सिंह ,शंकर विश्वकर्मा, बीरेंद्र सिंह ,आनंदी यादव सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि बिजली का ट्रांसफार्मर दीपावली के करीब 4दिन पूर्व खराब हो गया था ।और बिजली कंपनी द्वारा लगातार ही आश्वासन दिया जा रहा था कि दीपावली के पूर्व बिजली ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा लेकिन बिजली ट्रांसफार्मर के खराब होने से अनेक मोहल्ला में निवास करने वाले ग्रामीणों की दीपावली का यह पर्व बिना रोशनी के अंधेरे में मनाया पड़ा। करीब 20दिन का समय बीत जाने के बाद भी बिजली कंपनी द्वारा बिजली ट्रांसफार्मर नही बदल गया ।

Related posts

13 जनवरी को होगा राज्य-स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम

Ravi Sahu

निर्माण कार्य हो जाने के बाद जल्द स्थापित होगी रुकमणी माता जी की मूर्ति

Ravi Sahu

नोहलेश्वर महादेव पर्व के अंतिम दिन कलाकारों को किया सम्मानित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में हुआ संपन्न

Ravi Sahu

दिशा योजना के तहत स्वास्थ्य, पोषण,शिक्षा, कृषि, जलसंसाधन, कौशल विकास व

Ravi Sahu

तेंदूखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद परिसर में बने सार्वजनिक पेशाब घर को तोड़कर बनाया गया निजी अवैध रूप से कमरा

Ravi Sahu

जबेरा विकासखंड स्तरीय बैठक संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment