Sudarshan Today
Other

अवकाश के बाद फिर गुलज़ार हुई अनाज व कपास मंडी

लुकमान खत्री

खरगोन / दीपावली और विधानसभा चुनाव के चलते पिछले करीब 10 दिनों से खरगोन की कपास मंडी में अवकाश चल रहा था। अवकाश के बाद सोमवार को अनाज और कपास मंडी फिर से गुलजार हुई। हालांकि कपास मंडी में अनुमान से आवक कम रही। वही खरीदी भाव में भी कोई ज्यादा अंतर देखने को नही मिला। कपास के दाम 5200 से 7220 रुपए के बीच रहे। वही अनाज मंडी में गेहूं . 2650 से 2960 रुपए, मक्का. 2075 से 2160 रुपए और सोयाबीन. 4800 से 5550 रुपए प्रति क्विंटल बिका। मंडी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 16 बैलगाडी और 401 वाहन से सफेद सोना मंडी में निलामी के लिए पहुंचा था। व्यापारियों ने 6200 रुपए क्विंटल कपास की खरीदी की। इसी तरह गेहूं 800 क्विंटल, मक्का 5 हजार क्विंटल, सोयाबीन एक हजार 800 क्विंटल खरीदा गया। किसान दिग्विजय सिंह चौहान मुहम्मदपुर, धर्मेंद्र वर्मा मुहम्मदपुर, विशाल जायसवाल बरुड, सुरपाल मोरे अछलवाडी ने बताया कि 10 दिन के अवकाश के बाद उन्हें उम्मीद थी कि भाव बढ़कर मिलेंगे, लेकिन नए कपास की आवक के समय जो भाव थे वही भाव अब भी है। जबकि कपास की क्वालिटी में अब काफी सुधार आया है और सुखा कपास लाए है, बावजूद इसके दाम 7200 पर ही अटके है। कम से कम 8 से 10 हजार रुपए के बीच खरीदी होना चाहिए।

Related posts

चौपाटी सेंटर पुराना बस स्टैंड में मतदाता जागरूकता को लेकर चलाया गया

Ravi Sahu

बाल मेला का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

जवेरा जनपद की घटेरा पंचायत में हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ

Ravi Sahu

भाजपा व आजसू नेताओं ने चलाया जनसंपर्क अभियान

Ravi Sahu

कमिश्नर ने बस स्टैंड से लल्लू चौक तक सीवर लाइन एवं निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण

Ravi Sahu

अखिल भारती सोंधिया राजपूत समाज की ब्लॉक बैठक कुपां में

Ravi Sahu

Leave a Comment