Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

दिव्यांग आयुष्य का पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने का सपना हुआ साकार

खरगोन से संवादाता शाहिद खान की रिपोर्ट

सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित आयुष्य के थे दो सपने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और पीएम मोदी से मुलाकात, पैरो से पेटिंग बनाता है आयुष्य

 

खरगोन/- खरगोन जिले के बड़वाह के दिव्यांग चित्रकार आयुष कुंडल ने गुरूवार को नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दिव्यांग आयुष ने अपने पैरो से बनाई स्वामी विवेकानंद की तस्वीर भी पीएम मोदी को भेंट की। इस अवसर पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने आयुष के ट्विटर हैंडल को फ़ालों करते हुए यूट्यूब चैनल की लिंक को भी शेयर की। गौरतलब है की बडवाह की दिव्यांग आयुष की चित्रकारी को लेकर लोगो को प्रभावित कर रखा है। पीएम मोदी से मुलाकात को आयुष्य का सपना बताने वाली आयुष्य की माॅ का कहना था की मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आयुष से कहा कि आपने जिस प्रकार पेंटिंग में महारत हासिल की और अपनी भावनाओं को पैर की उंगलियों से आकार दिया है। यह हर किसी को प्रेरित करने वाला है। यह क्षण उनके लिए अविस्मरणीय बन गया है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के सहयोग से 15 मिनट की मुलाकात में आयुष ने अपने सपनो के बारे में भी पीएम के समक्ष बात रखी। सांसद पाटिल की वजह से ही आयुष्य की मुलाकात पीएम मोदी से हो पाई। दिव्यांग आयुष सेरेब्रल पाल्सी बीमारी से पीड़ित है। पैरो से पेटिंग बनाने वाले आयुष्य का हर कोई मिलने वाला कायल हो जाता है। दिव्यांग आयुष्य के दौ सपने थे एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करना दोनो सपने अब पूरे हो गये है। गौरतलब है की करीब डेढ साल पहले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर आयुष्य की पेटिंग देखकर काफी प्रभावित हुए थे और मुंबई में अपने बंगले जालसा पर बुलाकर दिव्यांग आयुष्य से मुलाकात की थी। इस दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने दिव्यांग आयुष्य के द्रवारा बनाये सभी पेटिंग को 50 हजार में खरीदा था।

Related posts

खरगोन कलेक्टर को देखने बच्चे स्कूल से बाहर आये

Ravi Sahu

66 वी शालेय राज्य स्तरीय स्पर्धा ग्वालियर में भाग ले रही बालिकाऐ कर रही जनजाति कार्य विभाग का नेतृत्व

Ravi Sahu

खरगोन जिले मे खनिज विभाग ने रात 1 बजे अवैध रेत परिवहन पर की कार्यवाही

Ravi Sahu

यादव अहिर समाज ने निकाली शोभायात्रा 

Ravi Sahu

*13 सितंबर 2022 को भोपाल चले और भोपाल भरे आंदोलन की अध्यापकों से की अपील- प्रांताध्यक्ष भरत पटेल* 

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment