Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

यादव अहिर समाज ने निकाली शोभायात्रा 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

राजपुर००

नगर में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव अहीर समाज राजपुर के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी अपने आराध्य भगवान श्री कृष्णा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । यात्रा सुबह 11 बजे श्री कृष्णा चौक भवानी मंदिर से प्रारम्भ होकर राम मंदिर ,गणेश मंदिर, सराफा मार्केट, झण्डा चौक ,बस स्टेण्ड ,त्रिवेणी मंदिर, परकोटा मोहल्ला ,होते हुए वापिस भवानी मंदिर पर यात्रा का आरती कर साबूदाने की खिचडी की प्रसादी वितरित की गई ।

यात्रा में कृष्ण भगवान की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । वही समाज के समस्त महिला पुरुष यात्रा में साफे बांध कर शामिल हुए । यात्रा में नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र से भी। भारी संख्या में समाजजन यात्रा में शामिल हुए । भगवान कृष्ण के भजनों पर युवा जमकर थिरके ।

 

*जगह जगह हुआ यात्रा का स्वागत*

यात्रा का नगर के प्रेम मित्र मंडल, कुशवाह समाज संगठन राजपुर,दशोरा नागर समाज समाज राजपुर,भारतीय जनता पार्टी राजपुर , शिक्षक संघ ,गणेश दूध डेयरी ,अखिलेश बुक स्टोर,अभय मित्र मंडल, राजू मालवीया मित्र मंडल, तरुण स्टील फर्नीचर ,नाभिक समाज राजपुर द्वारा पुष्प वर्षा से यात्रा का स्वागत किया गया ।

यात्रा के दौरान नगर सहित आस पास के समस्त समाजजन मौजूद रहे।

समाज के केशव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर यादव अहीर समाज राजपुर के द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया यात्रा सुबह 11 बजे भवानी मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर मुख्य मार्गो से होते हुए वापिस भवानी मन्दिर पहुँची जहाँ भगवान श्री कृष्ण की महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण हुआ इस दौरान नगर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी स्वजातीय बन्धु यात्रा में शामिल हुए।

Related posts

भाजपा के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जलाया टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला 

Ravi Sahu

होली के रंग, मामा के संग थीम पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में जमकर उड़ा गुलाल

Ravi Sahu

सोयाबीन के दाम और गुणवत्ता को लेकर कृषि उपज मंडी में हुआ हंगामा, पुलिस के पहुंचने पर शांत हुआ मामला

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश खेल संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र ज्ञापित किया

asmitakushwaha

अंत्येष्टि सहायता योजना की राशि भी खा गए परसेल पंचायत के जिम्मेदार

asmitakushwaha

अनाधिकृत रूप से जिला मुख्यालय से बाहर पाये जाने पर सीएमओ सुश्री बुनकर अवैतनिक

Ravi Sahu

Leave a Comment