Sudarshan Today
Other

जीवन कौशल. उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन

सुदर्शन टुडे राहुल गुप्ता

बड़वानी -:सक्षम कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के बड़वानी ब्लॉक में एक दिवसीय प्राचार्य, प्रधानाध्यापक, छात्रावास अधिक्षक को जीवन कौशल. उन्मुखीकरण कार्यशाला शासकीय हाईस्कुल कृ. 3 में कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान जानकारी दी गयी की जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. शासन, व मैजिक बस इंडिया फाउण्डेशन मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिलो (बड़वानी, डिंडौरी, मंडला, श्योपुर, अनुपपुर, झाबुआ, अलिराजपुर) में विभाग द्वारा संचालित आवासीय व गैर आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थीयों में चार वर्षीय जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से 21वीं सदी के जीवन कौशलों को विकसीत किया जाएगा। ताकि वे जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हो सके। साथ ही रोजगारपरक कौशल शिक्षा के माध्यम से युवा किशोरों को रोजगार प्राप्ति एवं उच्चशिक्षा के लिए तैयार किया जा सके। कार्यशाला में बताया गया की कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अनुशंसा पर गतिविधि आधारित शिक्षा, अनुभवात्मक सीख, संवाद, समूह कार्य, आपसी सहयोग और स्वयं को परिस्थितियों के अनुरूप बनाना जैसे जीवन कौशलो पर केन्द्रित हैं। कार्यक्रम में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से यू.डी.सी. श्री मांगीलाल जी यादव, शा. हाईस्कूल कु. 3. के प्राचार्य, श्री संतोष मिश्रा, प्रधानपाठक श्री सीयाराम मोर्या का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन की बड़वानी विकासखण्ड प्रबंधक -श्रीमती लीना धोषी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग पाटी ब्लॉक के विकासखण्ड प्रबंधक श्री सचिन कुमरावत द्वारा प्राप्त हुआ एवं कार्यक्रम में गतिविधि का क्रियान्वयन मास्टर ट्रेनर श्री संतोष पटेल व श्री बापूसिंग बघेल के द्वारा किया गया। साथ ही कार्यक्रम में संस्था के जिला कार्यक्रम ‘प्रबंधक श्री जाहिद शेख मौजूद रहे।

Related posts

चौथा फरवरी को हुए भव्य मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम और मां सरस्वती वंदन

Ravi Sahu

धनाई प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का रजत प्रधान ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Ravi Sahu

मन्सल माता मंदिर पर 26 सितंबर से होगी श्रीमद्भागवत कथा तैयारियां पूर्ण

Ravi Sahu

फ्रेंडशिप क्लब किस्को की ओर से आयोजित एक दिवसीय डे–नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

Ravi Sahu

स्वास्थ्य केंद्र बरुड बहा रहा अपनी बदहाली पर आसु, समय पर नहीं पहुंचते हें डाक्टर

Ravi Sahu

बलिया, में विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनी होली

asmitakushwaha

Leave a Comment