Sudarshan Today
Other

फ्रेंडशिप क्लब किस्को की ओर से आयोजित एक दिवसीय डे–नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

लोहरदगा: किस्को मिडिल स्कूल मैदान में फ्रेंडशिप क्लब किस्को के द्वारा आयोजित एक दिवसीय डे नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों का स्वागत एवं मैदान के बीचो-बीच खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर राष्ट्रगान के साथ किया गया। वहीं फाइनल मुकाबला बहाबर बनाम खाखा स्पोर्ट की बीच खेली गई। जिसमें बहाबार की टीम ने खाखा स्पोर्ट को 1–0 मैदानी खेल में पराजित कर चैंपियन बनी। टूर्नामेंट के एक दिवसीय डे नाइट फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि किस्को थाना प्रभारी पोलिकार्प टोप्पो शामिल रहे। इस मौके पर थाना प्रभारी ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षा के साथ खेल एक ऐसी कड़ी है जो युवाओं का उज्जवल भविष्य की ओर जोड़ता है। युवा नशापन से दूर हो तो निश्चित तौर पर युवाओं का भविष्य उज्जवल होगा। सभी युवा खेल को एक अवसर समझे और इसे सफल करने का प्रयास करें, सफलता अनुशासन से ही मिलती है। इस मौके पर टूर्नामेंट के अध्यक्ष असलम अंसारी ने पुलिस प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में मनोबल बढ़ाता है जो खेल के लिए काफी अच्छी बात है। वहीं मुख्य संरक्षक रामपाल उरांव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के अगर आयोजन लगातार किया जाए तो खेल का स्तर ग्रामीण क्षेत्र का बढ़ेगा और एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित लोहरदगा जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विशाल डुंगडू कृषि विज्ञान केंद्र केवीके चीफ वैज्ञानिक हेमंत कुमार एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विनय उरांव, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष सैफ अहमद  युवा कांग्रेस महासचिव कैश आलम, सद्दाम अंसारी, सैफ  तौसीफ अली, दुर्गा उरांव, जतरू उरांव, रौनक इकबाल, जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष साकिर हुसैन, नुसरत अंसारी ,जग्गू उरांव, लुईस टोप्पो, उलफत अंसारी, हरी उरांव, अजय टाना भगत, आलोक भगत, धीरज उरांव, संदीप मिंज, चांद, पवन, बिलेंदर आलिया कमेटी के मेंबर एवं ग्रामीम मौजूद थे।

Related posts

किस्को में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों के बीच परिसंपत्तियों हुआ वितरण

Ravi Sahu

“22 अप्रैल पृथ्वी दिवस पर विशेष” पृथ्वी पर पीने के पानी का संकट और उसका निवारण:- राज कुमार सिन्हा  

Ravi Sahu

आचार्य श्री जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर आज होगी ‌बिन्यांजलि सभा 

Ravi Sahu

सरस्वती रामलीला मै राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न भाइयों का प्यार 

Ravi Sahu

जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप में किस्को अरेया की टीम बनी उपविजेता

Ravi Sahu

जिला स्तरीय अंडर-17 बालिका वर्ग बॉलीबॉल प्रतियोगिता में केजीवीबी किस्को बनी चैंपियन

Ravi Sahu

Leave a Comment