Sudarshan Today
Other

किस्को में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों के बीच परिसंपत्तियों हुआ वितरण

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

किस्को प्रखण्ड के परहेपाठ पंचायत अंतर्गत मिडिल स्कूल मैदान में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रमुख सुचित्रा भगत, बीस सूत्री अध्यक्ष सामूल अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण उराँव, उपप्रमुख गीता देवी, आजसू केंद्रीय प्रवक्ता अंजू कुमारी, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष युनूस अंसारी व अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का सुभारम्भ अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। कार्यक्रम में अधिकारीयों ने बारी बारी से विभिन्न विभागों से मिलने वाले योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। साथ ही सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने की अपील की गई। मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल में आवेदन प्राप्त किए गए। साथ ही परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इस दौरान सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 08, गोदभराई 04, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना 08, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना 02, स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वालम्बन पेंशन योजना 02, सोना सोबरन साड़ी धोती 05, साइकिल वितरण हेतु राशी भुगतान हेतु 16 छात्र, छात्राओ को डेमो चेक, सिंचाई कूप संवर्धन मिशन के तहत प्रमाण पत्र वितरण 05, जॉब कार्ड वितरण 03, जेसलपीएस आईडी वितरण20, कंबल वितरण09 एवं साइकिल वितरण हेतु राशी का डेमो चेक 50, लोगो को दिया गया। मौके पर सहायक शिक्षा परियोजना पदाधिकारी आबुज पांडेय, बीपीओ सुदर्शन लकड़ा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रभारी बीएसओ उदय कुमार महतो, प्रभारी बीएओ विवेक कुमार, सीडीपीओ सबिता कुमारी, मुखिया जतरु उराँव, पंचायत समिति सदस्य बसंती उराँव, प्रभारी पंचायत सेवक अभिषेक एक्का, सहायक अभियंता भुनेश्वर सिंह, जेई रंजीत अग्रवाल, राजेंद्र उराँव, रोजगार सेविका सुनीता कुमारी, प्रीति कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

कानपुर देहात सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने दिव्यांगो को ट्राईसाइकिल उपकरण का किया वितरण

Ravi Sahu

Kapil Sibal Jibe: एक साल में 2 करोड़ नौकरियों का क्या…: कपिल सिब्बल ने RSS प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी पर कसा तंज

Ravi Sahu

देवडोगरा सेक्टर मे म.प्र.जन अभियान परिषद की बैठक संपन्न हुई।

Ravi Sahu

तेज रफ्तार बाइक चालक पत्रकार को मारी ठोकर

Ravi Sahu

शासकीय हाई स्कूल का बदला शैक्षणिक माहौल- प्राचार्य श्री संतोष मिश्रा

Ravi Sahu

लामता पहुंची भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment