Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

स्वच्छ भारत अभियान के तहत शादरा विद्या मंदिर छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली कई सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

 सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। 1 अक्टुबर, रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के चलते सीहोर के शारदा विद्या मंदिर स्कूल के 4 एमपी गर्ल्स बटालियन के एनसीसी के कैडेट्स और स्कूल के छात्रों व स्कूल स्टाफ ने मिलकर सफ़ाई अभियान में श्रमदान किया। सर्वप्रथम स्वामी नारायण मंदिर परिसर को साफ़ किया, तत्पश्चात शारदा स्कूल से रैली मार्च करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहाँ पर सीहोर रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म क्रमांक 1 एवं प्लेट फार्म क्रमांक 2 की साफ सफाई की और लोगो को स्वच्छता के बारे में बताया। साथ ही लोगो को यह भी बताया गया कि कचरा गाड़ी में गीला और सूखे कचरे के लिये अलग-अलग व्यवस्था है, व्यवस्थानुरूप ही कचरा गाड़ी में डाले और शहर में रैली के दौरान स्वच्छता सम्बंध कई नारे लगाए जैसे स्वच्छता की एक दवाई ,घर घर रखो साफ सफाई ,रैली में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती भारती शर्मा भी रही,और एनसीसी सीटीओ सोनम सेन और उनके एनएमसीसी कैडेट्स और स्कूल बचो और स्कूल स्टाफ ने भी रैली में अपना योगादेन किया। स्कूल प्राचार्य श्रीमति भारती शर्मा ने बच्चों व नागरिकों को स्वच्छता के बार में कई जानकारी दी और आस-पास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया। वही एनसीसी के कैडेट्स ने सीटीओ सोनम सेन के साथ स्कूल से स्टेशन तक रैली के साथ कई से लोगो को जागरूक किया।

Related posts

जननायक टंट्या मामा यात्रा को लेकर भीकनगांव में बैठक का आयोजन

Ravi Sahu

झिरनिया ब्लॉक के ग्राम मिटावल में भागवत कथा का आयोजन किया गया

asmitakushwaha

46 नगरीय निकायों में आम निर्वाचन के लिये मतदान 27 सितम्बर को,

Ravi Sahu

आरसेटी दमोह में 30 दिवसीय प्रशिक्षण “ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट” का संपन्न हुआ

Ravi Sahu

चैनपुर में नवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम से भक्तजनों द्वारा मनाया जा रहा है

Ravi Sahu

जिले भर में चलाई जा रही अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत आरोन नगर परिषद ने हटाए

Ravi Sahu

Leave a Comment