Sudarshan Today
sarangpur

जनशक्ति युवा मंच ने लगाया छप्पन भोग उमड़ा जनसैलाब

सारंगपुर//(गोपाल राठौर)

लगातार 26वर्षो से जनशक्ति युवा मंच नगर मे गणेश उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाता आ रहा है प्रतिवर्ष 10दिवस उत्सव को बड़े ही उत्साह के साथ मनाकर प्रतिदिन महाआरती कर भक्तो को महाप्रसादी वितरण किया जाता है!संस्था के संस्थापक अक्षय सक्सेना ने बताया की पिछले 26वर्षो से जनशक्ति युवा मंच की स्थापना बाजार मे तरुण चौराहे पर गणेश प्रतिमा की स्थापना कर शुरुआत की गई थी!उसके बाद बस स्टैंड पर बहुत वर्षो तक प्रतिमा स्थापित कर उत्सव मनाया जाता रहा । फिरभक्तो की संख्या मे वृद्धि होने पर और आरती मे जगह की कमी होने पर श्री गणेश जी की स्थापना का सभी सदस्यों के द्वारा दुर्गादास राठौर चौराहा भाजपा कार्यालय के पास स्थापित करने का निर्णय लिया गया पिछले 9सालो से दुर्गादास राठौर चौराहे पर गणेश जी की महाआरती कर दर्शन लाभ लिया जाता है! प्रतिदिन आरती मे हजारों की संख्या मे महिलाए एवं भक्तजन पहुंचकर दर्शन लाभ लेते है! इस वर्ष भी 10दिवसीय उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमे प्रतिदिन महिलाए बड़ी ही संख्या मे उपस्थित रही! बुधवार के दिन श्री गणेश जी को महाछप्पन भोग का महाआ योजन किया गया!जिसमे श्री गणेश जी को 6 क्विंटल प्रसादी का वितरण किया गया!लगभग 8 से 10 हजार लोगो ने श्री गणेश जी के दर्शन किये एवं प्रसादी ग्रहण की! छप्पन भोग की महाआरती मे विधायक कुंवर कोठार,पूर्व विधायक कृष्ण मोहन मालवीय,नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नीलेश वर्मा,जनभागीदारी अध्यक्ष पी. एस. मंडलोई,पूर्व नपा अध्यक्ष गोरधन प्रसाद सक्सेना,वरिष्ठ अभिभाषक ओ पी विजयवर्गीय,पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामनारायण पुष्पद,लायन्स क्लब अध्यक्ष नितिन परिहार,महादेव मित्र मंडल अध्यक्ष संजय विजयवर्गीय,फूलमाली समाज अध्यक्ष गोपाल पुष्पद,युवा मौर्चा अध्यक्ष राहुल पुष्पद,पर्यावरण प्रेमी दल नंदकिशोर सोनी,सेन समाज अध्यक्ष सुदर्शन सेन, नवयुवक राठौर समाज अध्यक्ष नरेन्द्र राठौर, रजक समाज अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण रजक,ब्राह्मण समाज अध्यक्ष संजय शर्मा,साईं सेवा समिति अध्यक्ष विकास वर्मा,पार्षद श्री मति दुर्गा राठौर,राकेश पुष्पद, अमित गिरजे,भानु लववंशी, सुनील बागबान,पत्रकार गण अमित सक्सेना,ओम पुष्पद, संतोष पुष्पद, कैलाश शर्मा, अमित दुबे,दीपक विश्वकर्मा, सुमित सोनी,व्यापारी मनीष चौरसिया,विजय जैन, गोरधन सोनी सहित समिति गण उपस्थित रहे! उक्त जानकारी समिति संयोजक अमित सक्सेना ने दी!10दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सारंगपुर की जनता का आभार अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने व्यक्त किया!

Related posts

भाजपाई कहते है संविधान को बदल दिया जाएगा:जयवर्धन सिंह राद्यौगढ़ से सुसनेर जाते समय मऊ में पूर्व मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Ravi Sahu

नवरात्रि के अंतिम दिवस पर निकाली मां की भव्य पद यात्रा ।

Ravi Sahu

बोर्ड परीक्षा पास डिजे की ध्वनि पर प्रतिबंध नहीं

Ravi Sahu

ब्लॉक कांग्रेस ने मनाया कांग्रेस 138 वां स्थापना दिवस

Ravi Sahu

12 वर्षों से बंद पड़ा है पशु चिकित्सा अस्पताल

Ravi Sahu

निर्वाचन रूपी महायज्ञ में सभी लोक सेवक अपने-अपने कर्तव्य को पूरी सजकता के साथ निभाये एसडीम

Ravi Sahu

Leave a Comment