Sudarshan Today
sarangpur

ब्लॉक कांग्रेस ने मनाया कांग्रेस 138 वां स्थापना दिवस

 

सुदर्शन टुडे संवाददाता सारंगपुर अनिल सोनी

सारंगपुर।। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी का138 वां स्थापना दिवस स्थानीय गांधी चौक में महात्मा गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया गया। स्थापना दिवस के तहत सुबह करीब 11ः30 बजे महात्मा गांधी पार्क गांधी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए और स्थापना दिवस मनाया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सदानी ने संबोधित करते हुए कहा 1884 में कांग्रेस की स्थापना हुई थी और आज हम कांग्रेस का स्थापना दिवस मना रहे हैं ऐसे समय में कांग्रेस को मजबूत करने की जरूरत है कांग्रेस देश का सबसे बड़ा दल है जो हमेशा लोगों के हित की बात करता है वहीं आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव मे हम सब को एकजुट होकर चुनाव लड़ना है चाहे उम्मीदवार कोई भी हो हमें हाथ के पंजे को देखकर चुनाव लड़ना है और अगला स्थापना दिवस हम इसी जगह हमारे कांग्रेस के विधायक के साथ मनायेगे ऐसी मंशा बनाकर कार्यकर्ता जूट जावें। वही हमारा नेतृत्व करेंगे उन्होंने कहा हम सबको एक साथ मिलकर कांग्रेश पार्टी में काम करना है तभी हमें सफलता मिलेगी कार्यक्रम का आभार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह पाल ने माना माल्यार्पण कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष पार्षद कमल शर्मा राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि डॉ हेमंत सोलंकी महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अर्चना यादव वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक राठी जनपद सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम मालवीय युथ ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष लखन धनगर जनपद सदस्य बनवारी लाल मालवीय आबिद हुसैन लोदी लखन राजपूत महेश प्रजापति मुस्ताक अंसारी ऐजाज यादें महेश सोनी आमिल हुसैन काजी अरबाज मेव शोहेब हसन राही कन्हैया लाल अहिरवार रईस मंसूरी असलम मंसूरी कन्हा अहिरवार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

विधवा बहू को सास ससुर ने बेटी बनाकर कन्यादान कर किया विदा । 

Ravi Sahu

सारंगपुर रेल स्टॉपेज को लेकर रेलवे डिवीजन मैनेजर से चर्चा

Ravi Sahu

ईवीएम से होगा सरपंच का चुनाव, 16 पंच र्निविरोध सरपंच का होगा चुनाव,तीन उम्मीदवार मैदान में

Ravi Sahu

खिलचीपुर जनसभा के बयान पर दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर किया पलटवार एक्स पर श्रीसिंह ने लिखा अमित शाह ने 17 बार मेरा नाम लिया, 8 झूठ बोले

Ravi Sahu

नातरा, झगड़ा राजगढ़ के माथे पर कलंक की तरह है, इसे मिटाना हमारा मुख्य लक्ष्य- प्रधान जिला न्यायाधीश

Ravi Sahu

बसन्त पंचमी को होगा संस्कृत वैदिक पाठशाला का श्री गणेश साथ ही होगा बच्चों का पाठशाला में प्रवेश ।

Ravi Sahu

Leave a Comment