Sudarshan Today
sarangpur

निर्वाचन रूपी महायज्ञ में सभी लोक सेवक अपने-अपने कर्तव्य को पूरी सजकता के साथ निभाये एसडीम

सारंगपुर/सुदर्शन टुडे(गोपाल राठौर)

जिला निर्वाचन अधिकारी हर्ष दीक्षित के आदेश अनुसार लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 3 से 5 अप्रैल तक 2024 को उत्कृष्ट विद्यालय सारंगपुर में आयोजित किया गया कुल 1115 लोक सेवकों प्रशिक्षण प्राप्त किया प्रशिक्षण दो पाली में आयोजित किया गया सहायक रिटर्निंग ऑफीसर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगपुर संजय उपाध्याय ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया साथ ही समस्त लोक सेवकों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रत्येक लोक सेवक निर्वाचन रूपी महायज्ञ मे सजग रहकर सभी को अपना-अपना कर्तव्य निभाना है एसडीएम संजय उपाध्याय ने प्रशिक्षण की बारीकी को समझने तथा मास्टर ट्रेनर के प्रशिक्षण देने के तरीके को समझने के लिए आधा घंटा तक प्रशिक्षण कक्ष में उपस्थित रहकर प्रशिक्षण को परखा तहसीलदार मनोज शर्मा ने भी प्रशिक्षण का अवलोकन किया साथ ही प्रत्येक लोक सेवक से पिछले चुनाव में आने वाली कठिनाइयों के बारे में चर्चा की तथा यह भी बताया कि जितने भी अपने प्रश्न हो मास्टर ट्रेनर से जरूर पूछे सभी को बताया कि ई व्ही एम कनेक्शन पर अपना अभ्यास जरूर करें प्रशिक्षण प्रभारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएल सूर्यवंशी ने बताया कि चुनाव के पूर्व हमेशा प्रशिक्षण आयोजित किया जाता है सभी लोक सेवक को तटस्थ लेकर आयोग के निर्देशानुसार कार्य करना चाहिए बीआरसी बीएल वर्मा ने कहां कि हम सभी को मिलकर समय सारणी अनुसार चुनाव कार्य संपन्न करना है साथ ही सभी को अपने-अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखकर निर्भीक होकर अपना कार्य करना है इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी केदार शर्मा की पूरी टीम ने निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र सभी लोक सेवकों को वितरित किए मतदाता जागरूकता के सहायक नोडल नरसिंह शर्मा ने कहा कि मतदाता जागरूकता भी हम सभी के सहयोग से ही संपन्न होगा मतदाता जागरूकता की समस्त गतिविधि संचालित करने की हम सब की जवाबदारी है इस अवसर पर महेश राजपूत निर्वाचन प्रभारी आशीष कुंभकार बीएसी पूनम चंद्र रावतिया हेमंत विश्वकर्मा मास्टर ट्रेनर बबीता मिश्रा कैलाश नागर शिवलाल मालवीय अशोक नागर भगवान सिंह राठौड़ प्रेम सिंह मालवी गणेश शर्मा राजेश नारोलिया दिनेश भूरिया सुरेश अहिरवार प्रीतम गुनवा राधेश्याम विजयवर्गीय वसीम शेख कृष्ण स्वरूप सक्सेना सुपरवाइजर प्रमिला सक्सेना रक्षा बकोरिया शकुंतला नागर सुनीता नागर संगीता राठौर रमेश तंबोली अर्जुन पाटीदार तेज सिंह भिलाला सुरेंद्र शर्मा आनंदीलाल भिलाला घनश्याम अम्लकार आदि उपस्थित थे

Related posts

बुराइयों को हवन कुंड में स्वाहा करने के साथ हुआ गीता ज्ञान यज्ञ का समापन।दैवीगुणों की धारणा कर बनाएं देवत्व सम्पन्न समाज –ब्रह्माकुमारी भाग्यलक्ष्मी दीदी।

Ravi Sahu

अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधि के अंतर्गत आयोजित सप्ताहिक फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम

Ravi Sahu

समस्त मतदान कर्मी पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें – कलेक्टर हर्ष दीक्षित

Ravi Sahu

ओमकारेश्वर से अयोध्या जा रहे नर्वदेश्वर महादेव का नगर में पूजा अर्चना कर किया स्वागत 

Ravi Sahu

प्याऊ शुभारंभ के साथ रीजन चेयर पर्सन की आधिकारिक यात्रा हुई संपन्न 

Ravi Sahu

पंच कुण्डात्म श्री कामधेनु महायज्ञ के लिए हुआ गोशाला में ध्वज स्थापना गोशाला परिसर में होगा कर्दम ऋषि व देवहूति मैया की मूर्ति स्थापना

Ravi Sahu

Leave a Comment