Sudarshan Today
sarangpur

प्याऊ शुभारंभ के साथ रीजन चेयर पर्सन की आधिकारिक यात्रा हुई संपन्न 

सारंगपुर/(गोपाल राठौर)

लायंस क्लब सारंगपुर के लिए दिनांक 16 मार्च 2024 को लायंस क्लब रीजन चेयर पर्सन ला श्रीकांत जी वेशमपायन की आधिकारिक यात्रा संपन्न हुई, इस अवसर पर मानवता परमो धर्म को आधार मानकर जैसा की पहले भी कई बार लायंस क्लब सारंगपुर द्वारा कई मानवीय एवं लोक कल्याणकारी गतिविधिया समय-समय पर संचालित की जा रही है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए हाल ही में बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए अकोदिया नाके पर पानी के प्याऊ का भी शुभारंभ किया गया। रीजन चेयर पर्सन ने इस गतिविधि की बहुत सराहना की और मौजूदा अधिकारी एवं सदस्यों को बहुत-बहुत बधाई देकर शुभकामनाएं दी।  उक्त जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष ला नितिन परिहार के मानवतावाद पर प्रकाश डालते हुए कहा है कि मानवतावाद मानव जीवन के मूल्य में एक सक्रिय विश्वास है जिसके द्वारा मनुष्य परोपकारी व्यवहार करते हैं और नैतिक काम परोपकारी और तार्किक कर्म से मानवता की स्थितियों में सुधार करने के लिए अन्य मनुष्यों को सहायता प्रदान करते हैं। इस कार्यक्रम का संचालन ला प्रदीप जी चौहान ने किया एवं आभार क्लब सचिव ला विनय जी मकोडिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर ला ओ पी विजयवर्गीय, ला महेश शर्मा,ला नीलेश वर्मा, ला प्रदीप जोशी, ला दिनेश राठोर, ला पीयूष राठी, ला मनोज दंडवानी उपस्थित थे।

Related posts

दिग्विजय सिंह भैंसवामाता मे अष्टमी के अवसर पर करेंगे विशेष पूजा अर्चना

Ravi Sahu

भाजपाई कहते है संविधान को बदल दिया जाएगा:जयवर्धन सिंह राद्यौगढ़ से सुसनेर जाते समय मऊ में पूर्व मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Ravi Sahu

प्रायवेट अस्पतालों व पैथालॉजी लेब का औचक निरीक्षण कर की कार्यवाही।

Ravi Sahu

ढोलो की ताल के साथ जोरदार किया जा रहा है जनसंपर्क

Ravi Sahu

फराज अंजुम खटानी लोकसभा चुनाव हेतु कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला प्रभारी नियुक्त

Ravi Sahu

समस्त मतदान कर्मी पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें – कलेक्टर हर्ष दीक्षित

Ravi Sahu

Leave a Comment