Sudarshan Today
ganjbasodaमध्य प्रदेश

आकांक्षी विकासखंड परियोजना के अंतर्गत चिन्तन शिविर का हुआ आयोजन

 

 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)। नीति आयोग भारत सरकार द्वारा विदिशा जिले के बासौदा विकासखंड को आकांक्षी विकासखंड परियोजना के अंतर्गत चयनित किया गया है। नीति आयोग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के परिपालन में कार्य योजना निर्धारण प्रक्रिया के तहत शनिवार को स्थानीय मानस भवन में चिन्तन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लीना जैन, नगर पालिका अध्यक्ष शशि यादव, जनपद अध्यक्ष नीतू रघुवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। आपको बता दें कि उक्त परियोजना के तहत विभिन्न विभागों के 39 सूचकांकों का निर्धारण किया जाकर वर्तमान स्थिति राज्य स्तरीय सूचकांक की स्थिति बेस लाइन डाटा के आधार पर विभागीय कार्य योजना, प्लान नीति आयोग द्वारा प्रस्तुत किया गया। चिंतन शिविर के आयोजन के पूर्व खंड, जिला स्तर पर जिला व खंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकें आयोजित की गई हैं। इस संबंध में समय-समय पर नीति आयोग द्वारा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य योजना तैयार करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश एवं की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया जाता है।उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

विधायक ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

 

चिंतन शिविर के दौरान क्षेत्रीय विधायक लीना जैन ने उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों व गणमान्य नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। जिसमें सभी ने शपथ ली कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिये समय दूँगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गंदगी करूँगा न किसी को करने दूँगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मोहल्ले से, मेरे गाँव से, मेरे कार्यस्थल से शुरूआत करूँगा। मैं गाँव-गाँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा। मैं जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य 100 व्यक्तियों को भी दिलवाऊँगा तथा वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घंटे दें, इसके लिये प्रयास करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।

Related posts

बुरहानपुर जिले में नवागत एसपी देवेंद्र कुमार पाटीदार ने किया अपना पदभार ग्रहण पत्रकारों ने गुलदस्ता दे कर किया स्वागत 

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मध्यप्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरा नंद गिरी महाराज जी का बाड़ी नगर में आगमन

asmitakushwaha

विधानसभा संचालन समिति की बैठक नगर परिषद के सभागार में हुई संपन्न

Ravi Sahu

पेसा एक्ट लागू करने हो गई है ग्राम सभा की शुरूआत मुख्यमंत्री श्री चौहान

Ravi Sahu

अंतरराष्ट्रीय जैवविविधता दिवस का  आयोजन

asmitakushwaha

युवा मोर्चा मंडल समनापुर की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment