Sudarshan Today
BODAमध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना अंतर्गत नगर परिषद बोड़ा ने 13 लोगो को पट्टे दिए

 

 

(सुदर्शन टुडे रिपोर्टर ओमप्रकाश राठौर बोड़ा पत्रकार)

बोड़ा:- शनिवार शाम को नगर परिषद सभा घर में मुख्यमंत्री शहरी भू- अधिकार योजना 2023 अंतर्गत नगर परिषद बोड़ा द्वारा 13 पट्टे वितरित किए। पट्टे वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक महाराज राज्यवर्धन सिंह थे। विधायक श्रीमंत महाराज राज्यवर्धन सिंह ने पट्टे वितरित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना हे कि लोगो के घरों के कागजातपूरे हो ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना नही करना पड़े।पट्टे लाभार्थियों को मुआवजा मिल सकेगा,इससे हितग्राही को बैंक से ऋण मिल सकेगा और आवास का निर्माण कर सकेंगे। नगर परिषद अध्यक्ष निकिता करण जायसवाल ने पट्टे लाभार्थीयो को बधाई दी। 13 लोगो का नगर परिषद द्वारा पट्टे का प्रमाण पत्र देकर ओर पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।पट्टे वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए नरसिंहगढ़ विधायक महाराज श्रीमंत राज्यवर्धन सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष निकिता करण जायसवाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम राजपूत, विधायक प्रतिनिधि कमल सिंह राठौड़, विनोद कुमार जयसवाल,पूर्व सांसद प्रतिनिधि कैलाश काका, नगर परिषद उपाध्यक्ष सतीश पाटीदार पार्षद राजू भिलाला, पार्षद रीना राहुल पाटीदार, पार्षद जशरथ सिंह राजपूत,पार्षद महेश नाथ, सांसद प्रतिनिधि गौरव जयसवाल, ओमप्रकाश राठौर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र रूहेला, मोड़ सिंह मकवाना गागर, सरपंच मिश्रीलाल हुलखेड़ी, जगदीश राजपूत सरपंच कंडारा कोटड़ी, ब्रजराज सिंह सिसौदिया, चांद खा मंसूरी,नगर परिषद मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामलाल कुशवाहा , उपयंत्री शुभम् तिवारी, नंदकिशोर जाटव,मागीलाल यादव, धर्मेन्द्र सोलंकी, लक्ष्मीनारायण यादव,आदि लोग मौजूद थे।

Related posts

रक्त शिविर का हूवा आयोजन

Ravi Sahu

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का स्वागत भ्याना में

Ravi Sahu

*दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, आष्टा में हुआ टीकाकरण तथा मनाया गया जन्माष्टमी पर्व*

Ravi Sahu

जेके सीमेंट के द्वारा भोपाल में पुरुस्कृत हुए आकाश सिंह तिवारी

Ravi Sahu

पानी नहीं आने से खून के आंसू रोता फव्वारा

Ravi Sahu

धमकी देकर नाबालिग बालिका से दुष्‍कर्म करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास*

Ravi Sahu

Leave a Comment