Sudarshan Today
Other

धुर्वा मोड़ से पाखर होते हुए सांगोडीह तक नहीं बनी सड़क

शकील अहमद सुदर्शन टुडे लोहरदगा

 

जान जोख़िम में डालकर सड़क पर चलने को विवश है ग्रामीण

 

लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड अंतर्गत नारी धुर्वा मोड़ से पाखर होते हुए सांगोडीह तक सड़क नहीं बनने से लोगों को आगमन करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां वर्षो से ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग करने के बावजूद भी सड़क नहीं बनी। जिसके कारण ग्रामीणों में प्रशासन, विधायक, सांसद मंत्री के प्रति काफी रोष है। इसके अलावा इसी सड़क से रोजाना हिंडाल्को माइंस से ट्रक परिचालन कर लाखों करोड़ों रुपए का मुनाफा कमाने वाले हिंडालको कंपनी के प्रति ग्रामीणों में रोष है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हिंडालको कंपनी विकास के नाम पर यहां का लोगों को धूल खिला रही है और लोग घातक बीमारी से दिनों दिन ग्रसित हो रहे है। हिंडाल्को विकास के नाम पर भोले भले ग्रामीणों को बेवकूफ बना कर कागज में ही विकास कर रहा है। यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे पतली सड़क होने के कारण आए दिन घटनाएं घटती रहती है। बरसात के दिनों में ग्रामीण कीचड़ से परेशान रहते है। जबकि बारिश नहीं होने पर धूल से परेशान रहते है। आसपास के पेड़ पौधों पर धूल की मोटी-मोटी परत चढ़ जाता है औऱ सड़क किनारे बसे लोगों के घरों में धूल घुसने से परेशान रहते है। गौरतलब हो कि वित्तीय वर्ष 2016-17

में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीण कार्य विकास विभाग से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना का कार्य शुरू हुआ परंतु आधार अधूरा कर ओम साइ मंगल मूर्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी फरार हो गया और सड़क का स्थिति जस का तस रह गया है। वहीं सड़क की स्थिति को लेकर पाखर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र उराँव में सड़क का जायजा लिया। जिसमें उन्होंने सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर कहा कि लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। हिंडाल्को कंपनी बस अपना विकास करने में लगा हुआ है और क्षेत्र के लोगों से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंडाल्को को खनन क्षेत्र में मुनाफे का 40 फ़ीसदी खर्च स्वास्थ, शिक्षा, पेयजल, सड़क जैसे बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना है परंतु हिंडालको कंपनी सिर्फ खाना पूर्ति कर रही है।

Related posts

कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित, जारी दिशा निर्देश

Ravi Sahu

लोकतंत्र का पर्व-13 मई मतदान दिवस

Ravi Sahu

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) तस्कर के विरुद्ध थाना लालबाग पुलिस की प्रभावी कार्यवाही।

Ravi Sahu

दो ग्रामों के मतदाताओं ने किया मतदान का बहिष्कार अधिकारियों की समझाइश के बाद किया मतदान

Ravi Sahu

श्री राम मंदिर आंदोलन की नाट्य प्रस्तुति से भाव विभोर हुए दर्शक महोत्सव में प्रतिदिन आनंद का अनुभव कर रहे लोग

Ravi Sahu

चंदा राशी एकत्रित कर नवयुवा मुक्तिधाम परिसर में करायेंगे शिव जी की मुर्ती स्थापना को लेकर मंदिर का निर्माण

Ravi Sahu

Leave a Comment