Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

आरटीआई कार्यकर्ता ने भजपा नेता पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला पर 35 से 40 करोड़ों रूपयो के भ्रष्टाचार का लगाया आरोप –तरवाला ने कहा मै हर जांच के लिए तैयार यह एक राजनीतिक साजिश 

 आर्यन शेख़ अय्यूब ज़िला ब्यूरो

बुरहानपुर :- एक आरटीआई कार्यकर्ता ने गुरुवार के दिन एक निजी होटल में प्रेस वार्ता के माध्यम से भाजपा के नेता पूर्व नगर निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला पर 35 से 40 करोड़ों रूपयो के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है आरटीआई कार्यकर्ता हेमराज रघुवंशी ने यह आरोप लगाते हुए बताया की पूर्व निगमाध्यक्ष मनोज तारवाला ने निगम के अधिकारियों पर दबाव बनाकर ऐसी बोरिंग मशीनों निर्धारित कराई जो केवल उनके रिश्तेदार सागर पटेल के पास ही थी इसके पूर्व 2003 से 2015 हैडपंप स्थापना सहित हेडपंप रिपेरिंग व पानी की टंकी बनाने के ठेके लेकर तारवाला बोरवेल रहा नगर निगमाध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने नलकूप खनन व्यवसाय के लिए भरपूर दोहन कर करोड़ो रूपयों के कार्य किए गए अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए अपने रिश्तेदारों करीबयों के नाम पर ठेका लेकर जमकर काम किया है यह इस बात से प्रमाणित है कि नलकूप खनन के लिए नगर निगम ने जिन मशीन का टेंडर में टेक्निकल बिड के लिए अहर्ता निर्धारित की थी वह केवल इनके करीबी सागर पटेल के पास ही उपलब्ध रही जो कि सोची समझी और सांठगांठ के तहत किया गया रघुवंशी ने कहा निगम अध्यक्ष बनने के बाद अपने प्रभाव का दुरुपयोग करके अपने नजदीकियों के नाम से 5 साल के कार्यकाल में नगर निगम के तहत 48 वार्डों में 200 से अधिक नलकूप खनन कराए गए जबकि इनके कार्यकाल के पहले 2014 तक केवल 150 नलकूप खनन हुए थे इस तरह उनके कार्यकाल के समाप्त होते होते हुए नगर में नलकूपों की संख्या 350 से अधिक हो गई जिससे यह प्रतीत होता है कि इनके द्वारा अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर स्वयं को आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए अनावश्यक रूप से नलकूप खनन किए गए है इनके कार्यकाल के दौरान किए गए सभी नलकूपों का मैजरमेंट बढ़ा चढ़ाकर इनके प्रशासनिक दबाव तहत अधिकारियों द्वारा अनैतिक और अधिक भुगतान किया गया नलकूपों की गहराई कैसिंग पाईप लाईन की लंबाई ग्रेवल की मात्रा व नलकूप का व्यास में का मैजरमेंट निश्चित रूप से वास्तविक से अधिक दर्ज करके करोड़ों रुपए का अनियमित भुगतान किया गया है जिसकी जांच निष्पक्ष सरकारी तकनीकी प्रादेशिक स्तरीय एजेंसी से कराए जाने पर इसका पर्दाफाश होगा सर्वाधिक बोरिंग मनोज तारवाला और उनके रिश्तेदार द्वारा किए गए 200 ट्यूबवेल में से उदाहरण के बतौर लालबाग चिंचाला मोमिनपुरा सागरवाड़ी गुलाबगंज मालवीय वार्ड राजपुरा प्रतापपुरा सिंधीपुरा आदि कार्यों की जांच करके ही करोड़ो रुपए का भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया जा सकता है मैं हर जांच के लिए तैयार यह एक राजनीतिक साजिश सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता पूर्व निगम अध्यक्ष तरवाला भजपा नेता पूर्व निगम अध्यक्ष मनोज तारवाला ने कहा जिस आईटीआई कार्यकर्ता ने यह आरोप मुझ पर लगाया मुझे लगता है यह आरोप नहीं है 200 ट्यूबवेल जो मेरे कार्यकाल में हुए हैं क्या मेने कीए है क्या मेरे घर हुआ क्या यह आरोप होता यदि मेरे कार्यकाल में 200 ट्यूबवेल हुए तो बुरहानपुर की जनता का सहयोग और विकास कार्य कें अंदर मैंने अपनी सहभागिता निभाई है जिसका नातो मेरा ट्यूबवेल की एजेंसी से लेना देना है मैं धन्यवाद देना चाहता हूं कि उस वक़्त मेरे सहयोगी पूर्व महापौर अनिल भोसले जी को जहां-जहां भी समस्या आई यह उनके पास यह मेरे पास डायरेक्ट आई हम दोनों ने मिलजुलकर शहर की प्यास बुझाई मेरे कार्यकाल में कोई पानी को लेकर आंदोलन करने नहीं आया एक भी मटका फोड़ने नहीं आया यदि जनता की सेवा करना गुनाह है तो मैं स्वीकार करता हूं कि मेने और मेरे सहयोगी महापौर अनिल भोसले ने गुनाह किया मैंने जो भी काम कराए जनहित के कराए हैं अगर ऐसा है तो दस्तावेज उपलब्ध कराएं नहीं तो मैं कोर्ट जाउंगा मनोज तारवाला ने कहा कि यह कल्पना मुझे पहले ही आ गई थी कुछ नेताओं ने 10 दिन पूर्व पहले मुझसे कहा था की अपनी विधानसभा की दावेदारी वापस करें नहीं तो आपके कामों की जांच होगी यह एक राजनीतिक साजिश है यह जो आरोप लगा है 2015 से 2020 यह 2023 चल रहा है 2023 में ही क्यों यह मामला उठा जनता की सेवा के लिए आगे आना यह पार्टी के लिए टिकट मांगना गुना है एक राजनीतिक साजिश है चुनाव के वक्त तारवाला ने कहा कि मेरी 35 साल की राजनीति में कोई भी मुझ पर गबन या भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर जिस दिन साबित कर देना उसे दिन भारतीय जनता पाटी से इस्तीफा दे दूंगा निरंतर सिर्फ सेवा करूंगा किसी पार्टी दल की लालच नहीं करूंगा लेकिन में हर जांच के लिए पूरी तरह तैयार हु मैं कोर्ट में भी जाऊंगा और मांगूंगा उससे कि मुझे प्रमाण दे मैंने कहा और कैसा भ्रष्टाचार किया है सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता

Related posts

*खरगोन राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर बोरावां में रक्तदान शिविर*

Ravi Sahu

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्मजयंती पर किया माल्यार्पण व वृक्षारोपण 

Ravi Sahu

*झूठी छेड़खानी को लेकर करवाया 55 वर्ष के वृद्ध पर मुकदमा दर्ज* 

Ravi Sahu

कैंट विधानसभा में घर-घर चलो अभियान का हुआ जोरदार आगाज

Ravi Sahu

राजपुर के निहाली के धवड़िया फलिया की प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक ने घर पर लगाई फांसी

Ravi Sahu

चकरपुर हाईवे के पास हुआ एक्सीडेंट

Ravi Sahu

Leave a Comment