Sudarshan Today
rajasthan

गरीबी जात देखकर नहीं आती तो फिर आरक्षण जात देखकर क्यों – राष्ट्रीय महामंत्री शर्मा

गरीबी जात देखकर नहीं आती तो फिर आरक्षण जात देखकर क्यों – राष्ट्रीय महामंत्री शर्मा
– सर्व ब्राह्मण महासभा जिला जालोर का स्नेह मिलन एवं चिंतन बैठक का आयोजन
– तीन सितम्बर को प्रस्तावित महासम्मेलन को सफल बनाने का सभी वक्ताओं ने किया आह्वान
जालोर। सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मधुसूदन शर्मा ने कहा कि गरीबी जात देखकर नहीं आती है तो फिर आरक्षण जाति देखकर क्यों दिया जाता है। गरीब हर वर्ग में होता है।

वे रविवार को जिला परिषद सभागार में सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से तीन सितम्बर को जयपुर में प्रस्तावित महासम्मेलन को लेकर आयोजित स्नेह मिलन एवं चिंतन बैठक में मुख्य अतिथि के नाते बोल रहे थे। मुख्य अतिथि शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों में एकजुटता की कमी के कारण समाज का राजनीतिक उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है। जिससे समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी काफी कम हुई है। उन्होंने ब्राह्मणों को 14 प्रतिशत आरक्षण, परशुराम विश्वविद्यालय बनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए पंडित सुरेश मिश्रा के नेतृत्व में होने वाले महा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में जुटने का आह्वान किया। कार्यक्रम अध्यक्ष महासभा के युवा प्रदेशाध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय सिर कटाने का नहीं होकर सिर गिनाने का है, जयपुर में होने वाले सम्मेलन में हमें सिर गिनाने होने ताकि राजनीतिक पार्टियों को ब्राह्मणों की ताकत का अहसास हो सके। उन्होंने दावा कि सम्मेलन में पांच लाख बाह्मण जुटेंगे। राष्ट्रीय उप सचिव संदीप देवगन ने कहा कि आर्थिक आधार पर दिए गए आरक्षण में बहुत सारी विसंगतियां हैं, जिन्हें दूर किया जाना चाहिए। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार दवे, उप सभापति अम्बालाल व्यास, महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप शर्मा और जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष धनराज दवे ने भी विचार व्यक्त किए तथा एकजुटता का आह्वान किया। महासभा के जिलाध्यक्ष एडवोकेट अश्विन राजपुरोहित ने स्नेह मिलन समारोह एवं चिंतन बैठक को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआरत भगवान परशुरामजी एवं आदि गुरु शंकराचार्य की तस्वीर के समक्ष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर की। बालिकाओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अरविंदसिंह कुंआरड़ा, जिला महामंत्री भूपेंद्र दवे, पूर्व बैंक अधिकारी चुन्नीलाल राजपुरोहित, व्याख्याता संदीप जोशी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी दिनेश भट्ट, एडवोकेट दिलीप शर्मा, अजय ओझा, कोषाध्यक्ष गोवर्धनसिंह राजपुरोहित, पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित, पूर्व स्टेशन मास्टर श्रीगोपाल जोशी, इंद्रसिंह राजपुरोहित, पोकरमल दाधिच, दिलीप भट्ट, राधेश्याम भट्ट, महेश भट्ट, दयाशंकर रावल, रमन रावल, हनुमान शर्मा, सुरेश भट्ट, प्रमोद कुमार दवे, केशव तिवारी, अम्बिका प्रसाद तिवारी, कल्पेश बोहरा, किशोरसिंह राजपुरोहित, यज्ञदत्त श्रीमाली, हितेश दवे, राजू त्रिपाठी, खेतवीरसिंह समेत बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग उपस्थित थे। मंच संचालन शांतिलाल दवे ने किया।
स्नेह मिलन समारेाह में इनका किया सम्मान…
स्नेह मिलन समारोह में जिला स्तर पर 15 अगस्त 23 को सम्मानित प्रतिभाओं का सांफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। जिसमें धनराज दवे, महात्मा गांधी स्कूल के प्रिंसीपल मनीष ठाकुर, जितेंद्र शर्मा जीपीएफ ऑफिस, लेखाधिकारी हेमेंद्र व्यास, राजस्व निरीक्षक अशोक दवे, पशु चिकित्सा अधिकारी जयप्रकाश शर्मा, अध्यापक ईश्वरलाल शर्मा, धु्रवा ओझा, व्याख्याता संदीप जोशी, प्रोटोकॉल ऑफिसर विश्वेश वशिष्ठ समेत कई प्रतिभाओं का स्वागत किया गया।
पोस्टर का विमोचन किया…
समारोह में जयपुर में तीन सितम्बर को प्रस्तावित महासम्मेलन के पोस्टर का अतिथियों के हाथों विमोचन किया गया।

Related posts

अन्नकूट प्रसादी का आयोजन

Ravi Sahu

समीक्षा कर ग्राम इकाई के पर्यवेक्षण बनाए गए

Ravi Sahu

REET पास युवती ने किया सुसाइड:मरने से पहले लिखा- उसने कई बार रेप किया; कब तक मैं घुट-घुटकर जीऊं

Ravi Sahu

280किलो मावा सीज 

Ravi Sahu

समस्या का समाधान कराया जाए

Ravi Sahu

राजस्थान में शीतलहर, कोहरे का अलर्ट:पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवा, 2 डिग्री तक गिरा तापमान; रेगिस्तान में भी ठंड बढ़ी

Ravi Sahu

Leave a Comment