Sudarshan Today
rajgarh

भाजपा मंडल बैठक में मतदाता सूची में नाम जुड़ाने का आव्हान किया।

सुदर्शन टुडे राजगढ़

राजगढ़।भारतीय जनता पार्टी जिला राजगढ़ के मंडल राजगढ़ की एक विशेष बैठक मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु भाजपा जिला कार्यालय मे जिला संयोजक श्री रघुनंदन शर्मा पूर्व विधायक के मुख्य अतिथ्य में एवं मंडल अध्यक्ष श्री मनीष जोशी की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में विशेष अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह चौहान, श्री दीपक शर्मा एवं श्री पी. एस. सिसौदिया, श्री कैलाश मौर्य, श्री श्याम गुर्जर, श्री के. पी. पवार, श्री श्याम मण्डलोई उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर बैठक प्रारंभ की। सभी अतिथियों का मंडल पदाधिकारियों ने पार्टी की साफी डालकर स्वागत किया।मुख्य अतिथि श्री रघुनंदन शर्मा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने व नाम घटाने हेतु 1 अगस्त से 30 अगस्त तक जो कार्यक्रम जारी किया है उस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर 50-100 नवीन कार्यकर्ताओं के नाम जोड़ने का प्रयास करें इसमें पार्टी द्वारा जो पन्ना प्रमुख व बूथ अध्यक्ष व बूथ कमेटी इस कार्य को बी.एल.ए-2 जो बनाए गए है वो सभी अपनी पार्टी की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मानते हुए इस कार्य को पार्टी हित में कर पार्टी को मजबूत करने में सहयोग करें। मतदाता सूची में 18 साल के उपर युवा वर्ग को जोड़ने का कार्य किया जाए साथ ही जो मतदाता पिछले मतदान समय पर छूट गए उनका नाम जुड़वाने का कार्य करें साथ ही जो मतदाता उस मतदान केंद्र से बाहर गए व जिनकी मृत्यु हो गयी ऐसे लोगों का नाम कटाने का भी कार्य करें। सभी जागरूक कार्यकर्ता इस कार्य को करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चत करें । पूर्व जिलाध्यक्ष श्री दीपेन्द्र सिंह चौहान एवं श्री दीपक शर्मा ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए। मंडल अध्यक्ष मनीष जोशी ने बैठक की रूपरेखा पर जानकारी देते हुए बताया कि कार्यकर्ता पार्टी कार्यों में अपनी सक्रिय सहभागिता बनाए रखें।युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री के. पी. पॅवार ने मोर्चा की जानकारी देते हुए बताया कि 13 व 14 अगस्त सदस्यता अभियान घर-घर चलाया जाएगा। 15 अगस्त को बाइक रैली व तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी व आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन श्री दारासिंह जाट मंडल उपाध्यक्ष एवं आभार श्री संतोष सिंह भाटपुरा मंडल उपाध्यक्ष ने किया।इस अवसर पर श्री जगदीश दास, श्री दीपक नागर, श्री हीरालाल संजौदिया, श्री मो. शफीक गामा सदर, पार्षद श्री पांचू दांगी, संजय गुप्ता श्री सचिन मौर्य, श्री पं. ओमप्रकाश शर्मा, श्री नारायण टेलर, श्री गजराज सिंह चौहान, श्री के.सी. कोसरवाला, श्री कमल तंवर, श्री इरफान भाई श्री जावेद भाई, श्री रघुराज सिंह भूषण, श्री टिल्लू डागा, श्री ब्रजमोहन सौंधिया आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

स्वीप (मतदाता जागरूकता) उन्मुखीकरण बैठक सम्पन्न।

Ravi Sahu

केंद्रीय बजट को लेकर जिला भाजपा कार्यलय में आयोजित की गई प्रेसवार्ता, जिला अध्यक्ष ने किया संबोधित।

Ravi Sahu

उप स्वास्थ केंद्रों पर मनाया विश्व पृथ्वी दिवस।

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का सत्यापन का कार्य कम पाए जाने पर सी.एम.ओ. और सी.ई.ओ. को नोटिस

Ravi Sahu

राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ग्राम गनियारी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए सम्मिलित 

Ravi Sahu

मुस्कान अभियान के तहत किया निरीक्षण जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्डो को संवारने की तैयारी।70% अंक आते हैं तो मिलेगी 12 लाख की प्रोत्साहन राशि।

Ravi Sahu

Leave a Comment