Sudarshan Today
NARMDAPURAM

नेशनल नृत्य स्पर्धा मेरा डांस, मेरी विरासत में सेमिरिटेन्स स्कूल ने दिखाया कमाल

ब्यूरो, नर्मदापुरम

नर्मदापुरम। देश की प्रतिष्ठित नृत्य संस्था मेक कल्चरल इंडस्ट्रीज द्वारा हाल ही में भोपाल में आयोजित मेरा डांस, मेरी विरासत सीजन 6 नेशनल ओपन नृत्य प्रतियोगिता में समेरिटंस के मनीष तमांग ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल में देशभर के 30 प्रतिभागी शामिल थे। ज्ञात रहे कि उक्त प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में करीब 500 प्रतिभागी थे, जिनमें से द्वितीय चरण में 150 और अंतिम चरण में 30 प्रतिभागी शेष रह गए थे। प्रतियोगिता के निर्णायक डी किंग्स यूनाइटेड इंडिया के वर्ल्ड ऑफ डांस विनर प्रशांत शिंदे थे। मनीष ने चांद सिफारिश जो करता हमारी गीत पर नृत्य किया था। मनीष का शानदार नृत्य देखकर सभागार तालियों से गूंज उठा था। लोगों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। पुरस्कार के तौर पर उन्हें ट्राफी, प्रमाणपत्र और 8 हजार रुपए नकद भी दिया गए। ज्ञात रहें की मनीष समेरिटंस स्कूल में नृत्य प्रशिक्षक हैं। पुरस्कार पाने पर संस्था के डायरेक्टर डॉक्टर आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ईशा ने पाया तृतीय स्थान इसी प्रतियोगिता में 20वर्ष से कम प्रतिभागियों की स्पर्धा में समेरिटंस स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्र ईशा शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उसने तेरी मिट्टी में मिल जावां गुल बन के मैं खिल जावां पर नृत्य प्रस्तुत किया था। उसे भी संस्था द्वारा प्रमाण पत्र सहित नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ईशा के नृत्य निर्देशक और प्रशिक्षक मनीष तमांग ही हैं। स्कूल प्रबंधन ने ईशा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Related posts

सीईओ ज़िला पँचायत द्वारा सिवनीमालवा की ग्राम पंचायतों किया गया भ्रमण      

Ravi Sahu

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जागरूक करने निकाली रैली

Ravi Sahu

समेरिटंस स्कूलों में धूमधाम से मनाई वसंत पंचमी

Ravi Sahu

नर्मदा पुरम कमिश्नर श्रीमंत शुक्ला जी का अचानक तहसील सिवनी मालवा सभी अधिकारी के साथ निरीक्षण किया

Ravi Sahu

भारी वर्षा की दृष्टिगत अधिकारी कर्मचारी अलर्ट रहें : कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह

Ravi Sahu

विश्व एड्स दिवस पर विविध जागरूकता कार्यक्रमो का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

Leave a Comment