Sudarshan Today
BADNAWAR

सुसज्जित रथ पर सवार होकर निकले भगवान शंकर ओम नमः शिवाय के जाप से गूंज उठे शिवालय

संवाददाता राहुल शर्मा

बदनावर। पहले श्रावण मास की आज चौथी शंकर सवारी बैंड बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई। अपने सुसज्जित रथ में भगवान शंकर ने नगर भ्रमण किया। जगह-जगह भक्तों ने दर्शन किए भगवान शंकर ने भी अपने भक्तों को आशीर्वाद दिया। नगर के शिवालयों में सुबह से ही हर कोई श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ का जल से अभिषेक करने के लिए आतुर था। ओम नमः शिवाय से गूंज उठे शिवालय हर कोई श्रद्धालु बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है,ओम नमः शिवाय ,श्री शिवाय नमस्तुभयम, का जाप करते हुए मंदिर में प्रवेश कर रहा था।श्री बैजनाथ महादेव मंदिर पर कांवड़ियों के कई जत्थो ने जलपात्र मे जल लेकर आए और बाबा का जल से अभिषेक किया। सोमवार होने से दर्शनार्थियों की सुबह से गहमागहमी रही। श्रीबैजनाथ महादेव मंदिर में लोगों ने लाइन में लगकर भोलेनाथ के दर्शन किए। शिवलिंग का भगवान जगन्नाथ की आकृति में मावा से श्रृंगार किया गया। स्थानीय कलाकार महेश पंवार ने दर्शनीय रूप दिया। शाम को श्री बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर पर महाआरती कर महाप्रसादी का वितरण किया गया। नगर के नागेश्वर महादेव मंदिर, आनंदेश्वर, सोमेश्वर, पातालेश्वर, सब्जेश्वर महादेव मंदिर में भी देर शाम तक श्रद्धालुओं के आवागमन का सिलसिला चलता रहा।

Related posts

वाल्मीकि समाज ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा

Ravi Sahu

चर्चित शराब केस में कंवरलाल पाटीदार को मिली जमानत

Ravi Sahu

विधायक का एक ही काम लुट जितना लुट सको उतना लुट लो : उमंग सिंघार

Ravi Sahu

कांग्रेस ने सेवा भाव की जगह सत्ता का भाव पाल लिया था: केंद्रीय मंत्री सिंधिया,

Ravi Sahu

पथ व नुक्कड़ सभाओं को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष जिराती करेंगे संबोधित

Ravi Sahu

जनता ने मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है: सोमानी भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर बदनावर क्षेत्र के कई गांव में करेगी जनसंपर्क 

Ravi Sahu

Leave a Comment