Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बरेली पुलिस ने किया डम्फर चालक से लूट कर डम्फर में आग लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार

 थाना बरेली जिला रायसेन

दिनांक 29.03.23 को फरियादी कैलाश धाकड़ पिता नारायण सिंह धाकड़ निवासी गोकलधाम मोहनगिरी विदिशा ने रिर्पोट किया कि 2 अज्ञात व्यक्ति ने ग्राम गोल पुलिया के पास मेरे डम्फर को रोक कर मुझ से 10000 रूपये व एक मोबाईल लूट लिया तथा डम्फर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी तथा मोबाईल डम्फर में फेक दिया, जिस पर थाना बरेली में अपराध क्रं. 200/23 धारा 341,394,435 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।प्रकरण की गंभीरता व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री विकाश कुमार शाहवाल एवं श्रीमान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी बरेली श्री राजीव जंगले एवं थाना प्रभारी बरेली निरीक्षक आशीष सप्रे के द्वारा पुलिस टीम गठित आरोपी की तलाश/पतारसी प्रारंभ की गई। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की जानकारी देने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000 रूपये की ईनामी उदघोषणा की गई थी। दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा उपलब्ध साक्ष्य संदेही राजदीप सिंह चौहान व सुरेन्द्र ठाकुर से पूछताछ की गई बताया कि अभिषेक ठाकुर, विनोद ठाकुर, अमित ठाकुर, राहुल शर्मा के साथ घटना करना स्वीकार करना बताया कि कुछ माह पहले मोतलसिर रेत खदान से जाने वाले डम्फर को ग्राम मनकापुर थाना भारकच्छ के पास आग लगा दिया था जिससे मोतलसिर खदान पर डम्फर आना बंद हो गये थे, घाटपिपरिया खदान की दूरी ज्यादा होने से एवं मोतलसिर व घाटपिपरिया के बीच सतरावन खदान पर डम्फर ज्यादा जाने लगे थे, मोतलसिर व घाटपिपरिया खदान पर लोडिंग करने वाले विनोद ठाकुर, अभिषेक ठाकुर दोनो पार्टनरी में लोडिंग का कार्य देखते थे दोनो के काम में घाटा हो रहा था। तब सतरावन खदान बंद कराने के लिए विनोद ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, अमित ने सुरेन्द्र को आग लगवाने की जिम्मेदारी दी बदले में रूपये देने की बात कही तब सुरेन्द्र ने अपने साथ मोतलसिर खदान पर काम करने वाले राजदीप सिंह चौहान, राहुल शर्मा के साथ मिलकर अमित ने राजदीप व राहुल शर्मा को अपनी मोटर साईकल दिया तथा सरेन्द्र ने अपनी कार से डंडा व पेट्रोल से भरी बाटल दिया तब सतरावन खदान से आने वाले डम्फर को ग्राम गोल के पास रास्ते में पत्थर डाल कर डम्फर रोक कर फरियादी से रूपये छीन लिये व डम्फर में पट्रोल डाल कर आग लगा दिया। जिससे डम्फर सतरावन तरफ जाना बंद हो गये और घाटपिपरिया व मोतलसिर जाने लगे। प्रकरण में अभिषेक ठाकुर, विनोद ठाकुर, अमित ठाकुर, राहुल शर्मा फरार है।

आरोपियों की गिरफ्तारी में – थाना प्रभारी आशीष सप्रे, उनि शेरसिंह सुल्या, उनि दीपक वर्मा, सउनि रमेश रेकवार, सउनि सुरेन्द्र सिंह(साईबर सेल),प्रआर 539 श्यामसिंह, आर. 728 महेन्द्र, आर. 08 नारायण, आर. 30 कुलदीप, आर. 782 सुंदर की विशेष भूमिका रही है।

Related posts

भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ने बुधवार ग्रामीण अंचलों में किया जनसंपर्क

Ravi Sahu

पीजी कॉलेज में होगा ऑनलाइन व्याख्यान

Ravi Sahu

दुर्घटना में घायलों के उपचार के लिये अस्थायी स्वास्थ्य शिविर लगेगा

Ravi Sahu

कल पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा जी से कॉंग्रेस नेता शैली कीर और डॉक्टर फिरोज़ बेग के नेतृत्व मे उनसे मुलाकात कर

Ravi Sahu

अमृत सरोवर अभियान के तहत नवीन तालाब समय-सीमा में बनाये जाएंगे, कॉलेज चौराहा से अतिक्रमण हटाया जाएगा : कलेक्टर

asmitakushwaha

खरगोन विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बजरंग नगर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Ravi Sahu

Leave a Comment