Sudarshan Today
morenaOther

दीनदयाल अंत्योदय रसोई में अव्यवस्थाओं का अंबार हवा और ठंडे पानी को तरसे लोग अधिकारी बोले दिखावा लेगें

दैनिक सुदर्शन टुडे मुरैना से ब्यूरो चीफ विजय सिकरवार की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश शासन द्वारा गरीबों को पौस्टिक भोजन के लिए दीनदयाल अंततः रसोई का संचालन किया जा रहा है मगर मुरैना नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता के चलते रसोई केंद्रों पर अव्यवस्थाओं पसरी हुई हैं।मुरैना नगर निगम द्वारा तीन स्थानों पर दीनदयाल रसोई का संचालन किया जा रहा है मगर नगर पालिका अधिकारी और ठेकेदारों की लापरवाही के चलते तीनों स्थानों पर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है मेला ग्राउंड में संचालित दीनदयाल रसोई में भीषण गर्मी के बीच कूलर बंद पड़े है और लोग गर्मी में खाना खाने को मजबूर हैं तो वही पीने के लिए ठंडे पानी के लिए लगे फ्रीज में पानी ठंडा नहीं है कमोबेश यही हालत बड़ोखर और वीआईपी रोड पर संचालित रसोइयों में भी है।वीआईपी रोड में संचालित रसोई पर तो हालत और भी गंभीर है यहां लोगों को भीषण गर्मी के बीच टीनशेड मैं भोजन कराया जा रहा था यहां ना कूलर पंखा की व्यवस्था है ना ठंडे पानी की व्यवस्था साफ-सफाई का भी कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है मजेदार बात यह है कि यह रसोई पहले भवन के अंदर संचालित होती थी मगर अधिकारियों ने संचालित होने वाली जगह पर अपने मीटिंग हॉल बनाकर रसोई को बाहर टीनशेड में शिफ्ट कर दिया गरीबों के प्रति अधिकारियों की असंवेदनशीलता का साफ पता चलता हैमैनू के अनुसार नहीं मिलता भोजन दीनदयाल अंत्योदय रसोई में गरीबों को ₹10 में भरपेट भोजन मिलना चाहिए जिसके लिए सरकार द्वारा प्रतिदिन मिलने वाले भोजन मैनू निर्धारक है मगर दीनदयाल रसोई में प्रतिदिन एक ही प्रकार का भोजन बनाया जा रहा है गुणवत्ता के साथ-साथ थाली में मिलने वाला अचार थाली से गायब है शिकायत न मिलने की बात कहकर अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं बिना टोकन मिल रहा है भोजन दीनदयाल अंतोदय रसोई में लोगों की संख्या गिनती के लिए टोकन व्यवस्था निर्धारित की गई है मगर भोजन करने आने वाले लोगों से कर्मचारियों द्वारा बिना किसी टोकन की नगद राशि दी जा रही है दीनदयाल अंत्योदय रसोई पर मौजूद कर्मचारी निगम राजस्व को भी चूना लगा रहे।2 रसोई केंद्रों पर नहीं बनता खाना नियमानुसार प्रत्येक दीनदयाल अंत्योदय रसोई पर खाना बनना चाहिए मगर वीआईपी रोड और बड़ोखर संचालक हो रही रसोइयों में खाना नहीं बन रहा है यहां पर खाना मेला ग्राउंड स्थित रसोई में तैयार करा कर इन रसोइयों में भेजा जाता है वरिष्ठ अधिकारियों की अनदेखी की थी दीनदयाल अंतोदय रसोई प्रभारी अपनी मनमानी कर रहे हैं हमारे यहां सभी रसोइयों पर खाना बन रहा है खाने की क्वालिटी अच्छी है कूलर पानी की व्यवस्था करवाते हैं और जो कमी है उसे भी तो दिखावा लेते हैं रहीम चौहान प्रभारी दीनदयाल अंतोदय रसोई

Related posts

दतिया उनाव थाना पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूध्द की कार्यवाही

Ravi Sahu

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुची मंडल अमरपुर के घेवरी जलेगाव भानपुर मुख्यअतिथि राष्ट्रीय मंत्री विधायक ओमप्रकाश धुर्वे 

Ravi Sahu

दिग्विजय सिंह जी के साथ राजनीतिक दल के साथ मेरे गहने पारिवारिक संबंध है देवेंद्र सिंह पटेल 

Ravi Sahu

सपा ने बनाया राजा रामपाल को अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी सपाइयों ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत 

Ravi Sahu

बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया काल भैरव जयंती पर्व

Ravi Sahu

नवाडीह में एजाज-ए-क़ुरआन कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तार हिफ्ज़ प्रोग्राम का हुआ आयोजन खास मेहमान पीर सैय्यद शाह मो. सैफुद्दीन असदत चिश्ती रहे मौजूद

Ravi Sahu

Leave a Comment