Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

विद्युत पोल पर बिजली तारों का लोड, शार्ट सर्किट से आगजनी का खतरा। बगैर सुरक्षा उपकरणों के बिजली के पोल पर चढ़ कर रहे है कार्य।

संवाददाता! सुदर्शन टुडे सिलवानी

हादसा होने पर कर्मचारी को होगा नुकसान।

सिलवानी :- बिजली कंपनी के लाईनमेन तथा हेल्परों के पास सुरक्षा उपकरण ना होने के कारण वह हमेशा ही जान जोखिम में डाल कर बिजली लाईन दुरुस्थ किए जाने का कार्य कर रहे है। उपकरण के अभाव में बिजली के पोल पर चढ़ कर बिजली लाईनों में दुरुस्थी का कार्य किए जाने से हमेेश ही हादसा‌ होने का भय बना रहता है। तहसील के 246 गावों में बिजली कंपनी के मैदानी कर्मचारियो में शामिल लाईनमेन व हेल्पर के द्वारा बिजली लाईनो में आने वाले गड़बड़ी को दुरुस्थ किए जाने का कार्य कई मीटर लंबाई वाले पोल पर चढ़ कर दिन रात के समय किया जाता है। लेकिन इन कर्मचारियों के पास सुरक्षा के कोई उपकरण नही होते है। यह कर्मचारी बगैर सुरक्षा उपकरण पहने ही पोल पर चढ़ कर जान जोखिम में डाल कर कार्य करते है। उपकरण के अभाव में कार्य किए जाने से हमेेश ही हादसा होने की आशका बनी रहती है बीते सालों में पोल परचढ़ कर कार्य किए जाने के दौरान बिजली का करंट लगने के अनेक हादसे हो चुके है।पोल पर चढ़ कर बिजली लाईन दुरुस्थ कर निर्बाध रुप से बिजली सप्लाई जारी रखे जाने के लिए लाईनमेन व हेल्परों के द्वारा दिन के उजाले व रात क अंधेरे में भी विजली उपभोक्ता की शिकायत पर लाईनों को ठीक किया जाता हैं। लेकिन सुरक्षा उपकरण मसलन दस्ताने सहित अन्य सामग्री ना होने से कर्मचारियों को बगैर सुरक्षा उपकरण के कार्य करना पड़ रहा है। बिजली कंपनी के बरिष्ठ अफसरों के द्वारा पोल पर च़ढ़ कर लाईन सुधारे जाने का कार्य करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नही कराए जा रहे है। बगैर सुरक्षा उपकरण से किए जारहे कार्य से कभी भी हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता है। पूर्व में बिजली के पोलो पर कार्य के दौरान कर्मचारियों के साथ हादसे हो चुकेे है।नगर की सामाजिक संस्था नगर विकास समिति ने विद्युत वितरण कंपनी के महा प्रबंधक को पत्र लिख कर लाईनमेन व हेल्परो को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाने, पोलों पर से तारो का लोड कम किए जाने तथा खुली डीपी बाक्स पर दरवाजा लगाए जाने का आग्रह किया है।

Related posts

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा मोटर साईकिल रैली

Ravi Sahu

रामबाई पहुंची ग्राम सतपारा,लोगों की सुनी समस्या एवं सम्बंधित अधिकारीयों को निराकरण के दियें दिशा-निर्देश

Ravi Sahu

बस दुर्घटना में घायलों का होगा समुचित इलाज मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव

Ravi Sahu

शिक्षक विघार्थियों को मूल्य निर्माण राष्ट्र प्रेम जैसे महत्वपूर्ण गुण सिखाता है, प्राचार्य डॉ बीडी खरबार

Ravi Sahu

वैकुंठ चौदस पर हुआ सत्यनारायण मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी

Ravi Sahu

राजा बख्तावरसिंह जी के 165 वे बलिदान दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन

asmitakushwaha

Leave a Comment