Sudarshan Today
dindori

गांव की तरक्की से देश का विकास होगा : राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल*

 

 

 

 

*डिंडौरी जिले में बेटों से ज्यादा बेंटियां, यहां की जनता करती है बेटियों-माताओं-बहनों का सम्मान : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान*

 

सुदर्शन टुडे डिंडोरी

 

*डिंडौरी जिला हुआ 25 साल का, विजन डाक्यूमेंट का विमोचन, डिंडौरी नर्मदा यात्रा बेवसाईट हुई लांच*

 

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज डिंडौरी जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं डिंडौरी जिले का रजत जंयती कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा कि गांव की तरक्की से ही देश का विकास होगा एवं देश मजबूत बनेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। ग्रामीण विकास में इन योजनाओं के महत्व का जिक्र किया। राज्यपाल ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा, स्वास्थ्य एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं का जिक्र करते हुए इनके सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सिकल सेल एवं टीबी उन्मूलन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करते हुए मरीजों के चिन्हांकन एवं उनके उपचार में सहयोग करने की अपील की।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना सम्मेलन एवं डिंडौरी जिले की स्थापना के रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि डिंडौरी जिला बेटा-बेटियों में भेदभाव नहीं करता। उन्होंने जिले की जनता के सामने शीश झुकाया तथा कहा कि जिस जिले में बेटों से ज्यादा बेटियां जन्म लेती हैं, मैं एसी जनता को नमन करता हूं। श्री चौहान ने कहा कि बेटियों के बिना की दुनिया नहीं चल सकती, इसलिए हमनें लाड़ली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की। जिसके सुखद परिणाम अब मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना भी माताओं-बहनों के जीवन को बदलने वाली योजना है। 10 जून से हर महीनें के 10 तारीख को प्रत्येक माता एवं बहन के खाते में एक हजार रूपए आने शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने मंच से योजना की पात्रता एवं पारिवारिक सशक्तिकरण में लाडली बहना योजना से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कलेक्टर डिंडौरी से योजना की प्रगति की आंकड़ेवार जानकारी भी ली तथा उपस्थित लाड़ली बहनों से योजना का फीडबैक भी जाना।

*अब गरीब-मजदूर, मजबूर नहीं रहेंगे*

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हर वर्ग के विकास के लिए चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके सुखद परिणाम के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन एवं स्व-सहायता समूहों के माध्यम से अब गरीब-मजदूर, मजबूर नहीं रहेंगे। उन्होंने आजीविका मिशन के द्वारा दी जाने वाली कम ब्याज पर ऋण की जानकारी दी तथा सभी बहनों को स्व-सहायता समूहों से जुडकर अपनी आर्थिक प्रगति के लिए आगे आने का संकल्प दिलाया है। मुख्यमंत्री ने डिंडौरी जिले में बहनों के द्वारा बीज बैंक बनाने तथा प्राकृतिक खेती-बीज बचाने के किये जा रहे प्रयासों को सराहा और कहा प्रदेश सरकार आपके इस सराहनीय प्रयास में हरदम साथ है

*मेरी इच्छा, हर बहन हो लखपति क्लब में शामिल*

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण सहित अलग-अलग योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा कहा कि मेरी इच्छा है कि हर बहन मेहनत करें, पैसे कमाएं तथा लखपति क्लब में शामिल हो जाएं। उन्होंने जल जीवन मिशन के द्वारा घर-घर तक पानी पहुंचाने के लिए किये जा रहे कार्यां की जानकारी दी। साथ ही मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना, मेडिकल पढाई, बैगा आहार अनुदान योजना, किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताया।

*बच्चों को काम सीखने मिलेगें आठ हजार*

मुख्यमंत्री श्री चौहान हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई प्रारंभ मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि इस योजना ने बच्चों को काम सीखने के लिए प्रतिमाह आठ हजार रूपए दिये जाएंगे। उन्होंने सभी बेटा-बेटियों से मंच से आव्हान किया कि आप सभी खूब मेहनत करें, प्रदेश सरकार आप सबकी मदद के लिए हरपल हरसंभव खड़ी है श्री चौहान ने 25 मई को माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में डिंडौरी जिले की पांचवी रैंक आने पर सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि आगामी वर्षां में जिले के विद्यार्थी प्रदेश में शीर्ष पर पहुंचने का प्रयास करें।

*विकास कार्यां की स्वीकृति की मंच से घोषणा*

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई अलग-अलग विकास कार्यां के मांगों की स्वीकृति की घोषणा की। उन्होंने बताया कि डिंडौरी-मण्डला मार्ग का 400 करोड़ की लागत से निर्माण किया जाएगा। इसी प्रकार जल निगम, चंद्रविजय महाविद्यालय में विधि संकाय प्रारंभ करने सहित अलग-अलग मांगों के परीक्षण के पश्चात प्रारंभ करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों को डिंडौरी जिले के स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने जिले की विकास में धन की कमी नहीं होगी। हितलाभ वितरण

डिंडौरी जिला मुख्यालय में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन एवं डिंडौरी जिले के रजत जयंती समारोह में केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने स्वागत भाषण दिया तथा राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का पारंपरिक पगड़ी एवं माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्यातिथियों ने कार्यक्रम के पश्चात से मंच से ही स्वामित्व योजना, माईनिंग लीज, मछुआ पट्टा, समूह बैंक लिंकेज, लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, लर्निंग लाइसेंस, वन अधिकार प्रमाण पत्र वितरण किया। डिंडौरी जिले के जेईई-विशिष्ठ परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों का भी मंच पर सम्मान हुआ, विद्यार्थियों को टेबलेट एवं डिक्शनरी वितरण करते हुए अतिथियों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

*जिले को मिली विकास कार्यां की सौगात*

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने जनप्रतिनिधियों के साथ जिले के कुल 313 करोड़ से अधिक के विकास कार्यां का शिलान्यास एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, पीएचई सहित अलग-अलग विभागों के कुल 219 करोड से अधिक के कार्यां का लोकार्पण एवं 94 करोड़ से अधिक के कार्यां का भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके तत्पश्चात कन्यापूजन, दीप प्रज्जवलित तथा छायाचित्रों का माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। जिले की लाड़ली बहनों ने अपने प्यारे भैया शिवराज सिंह चौहान को बड़ी राखी भेंट की गई। इस दौरान बहनों की ओर से रेखा पंद्राम ने ’’मामा की पाती’’ का वाचन किया।

रजत जयंती के अवसर पर पुस्तिका विमोचित, बेवसाईट लॉच

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं डिंडौरी जिले की स्थापना की रजत जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा विजन डाक्यूमेंट पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस पुस्तिका में विगत 25 वर्षां में हुए जिले के महत्वपूर्ण काम एवं आगामी 25 वर्षां के लिए विकास का रोडमेप का जिक्र किया गया है। अतिथियों ने इस अवसर पर नर्मदा परिक्रमा, जिले के वन्यजीव, पर्यटन, स्व-सहायता समूह के प्रोत्साहन पर आधारित ’’डिंडौरी नर्मदा यात्रा’’ बेवसाईट का बटन दबाकर लॉच किया। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक श्री ओमकार मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रूद्रेश परस्ते, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, पूर्व केबिनेट मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, पूर्व विधायक श्री दुलीचंद उरैती, कमिश्नर जबलपुर श्री अभय वर्मा, कलेक्टर श्री विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिन्हा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अवधराज बिलैया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

पी डब्लू डी विभाग के जिम्मेदार एसडीओ एवं ठेकेदार की मनमानी के चलते चंद दिनों में ही उखड़ने लगी 64 लाख की लागत से बनी सीमेंट कांक्रीट सड़क

Ravi Sahu

संभागीय स्तरीय मीडिया विभाग प्रशिक्षण वर्ग में डिंडोरी की सहभागिता

Ravi Sahu

* एस टी मोर्चा किसान मोर्चा की मंडल अमरपुर की बैठक भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा की उपस्थिति मे पाँच नये सदस्य भाजपा मे शामिल ली सदस्यता बैठक समपन्न*

Ravi Sahu

पुलिस शहीद दिवस का हुआ आयोजन यूनिफॉर्म फोर्स ने दी सलामी

Ravi Sahu

स्वीप कार्यक्रम के तहत स्वीप शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

Ravi Sahu

पिछड़ा वर्ग मोर्चा एस सी मोर्चा की मंडल अमरपुर की बैठक जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा दशरथ सिंह राठौर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा की उपस्थिति मे भाजपा की मोर्चा बैठक समपन्न*

Ravi Sahu

Leave a Comment