Sudarshan Today
khargon

खरगोन डीआरपी लाइन पर बलवाइयों को खदेड़ा गया

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

पुलिस ने की बलवा ड्रिल का प्रयोग
खरगोन पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को डीआरपी लाइन मैदान पर आगामी त्योहारों और कानून व्यवस्था की तैयारियों के मद्देनजर पुलिस ने बलवा व मॉक ड्रिल की। एसपी सिंह की मौजूदगी सुबह 9ः30 बजे शुरू हुई ड्रिल में पुलिसकर्मी ही बलवाई बने और पुलिसकर्मी ही नियंत्रण करते नजर आए। प्रदर्शन के दौरान हर उस गतिविधि को प्रदर्शित किया जो हालात बिगड़ने के दौरान पुलिस के सामने स्थिति बनती है। अफसरों का इशारा मिलते ही बलवा प्रदर्शन करने वाली टीम ने मांगों के समर्थन में पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ देर बाद एसडीओपी श्री राकेश शुक्ला बल के साथ उन्हें समझाने पहुंचे लेकिन प्रदर्शन कारी भड़क गए और पत्थर बाजी करने लगे और आगजनी की। प्रदर्शनकारी को रोकने के लिए लगाए गए बेरिकेड्स भी तोड़ दिए। ये सब देख पुलिस ने एलाउंस कर चेतावनी दी गई कि भीड़ न लगाएं, प्रदर्शन गैरकानूनी है, तीतर-बितर नहीं हुए तो फायरिंग होगी। इसके बाद भी प्रदर्शन जारी रहने पर फायरिंग भी की गई। घायलों को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल ले जाया गया। हंगामा बढ़ने पर फायर फायटर के जरिये आगजनी पर काबू पाने के बाद बलवाइयों पर पानी की बौछार की गई। करीब 1 घण्टे चले प्रदर्शन के बाद। थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने प्रदर्शन में किये गए उपकरणों के इस्तेमाल सहित घायलों एवं हालात की स्थिति की रिपोर्ट एसपी को प्रस्तुत की। एसपी ने ड्रिल की सराहना करते हुए। आगामी त्योहार पर मुस्तैदी से तैनात रहने के निर्देश दिए। बलवा ड्रिल में एएसपी श्री मनीष खत्री, एसडीओपी मण्डलेश्वर श्री मनोहर गवली, भीकनगांव एसडीओपी श्री संजू चौहान, आरआई रेखा रावत और थानों के प्रभारी भी सक्रिय होकर सहभागिता की।

एसपी ने हेलमेट, लाठी देखी और टेक्टिक्स सिखाई

 

बलवा ड्रिल से पहले एसपी श्री सिंह ने तैयारी का अवलोकन करते हुए ड्रिल में शामिल होने वाले पुलिस कर्मियों की बॉडी लैंग्वेज, हेलमेट, लाठी और अन्य सामग्रियों को देखा। साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों से संवाद करते हुए बलवाइयों पर लाठी चार्ज करने, घुटने के बल पर तेजी से चलते हुए लाठी से वार करना, पत्थरों को रोकने के तरीकों तथा अश्रु गैस से खुद को बचाने की टक्टिक्स भी सिखाई। सिलसिले वार एक रो में तैयार खड़े पुलिस जवानों की मुस्तैदी देखी। एसपी श्री सिंह ने जवानों से कहा कि बलवाइयों को खदेड़ने के लिए एक साथ एक पंक्ति में जाना होता है और जब पीछे आये तो सामने की देखते हुए आये कोई भी पीछे मुड़कर न देखें।

Related posts

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक के आभापुरी में सिनर्जी संस्थान एसबीआई फाउंडेशन के द्वाराआयोजन किया गया खरगोन जिले के झिरनिया ब्लाक के अंतर्गत ग्राम

Ravi Sahu

खरगोन जिले के पहाड़ी अंचल हेलापड़ावा मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

खरगोन कलेक्टर एसपी ने मतगणना की तैयारियों का लिया जायजा

asmitakushwaha

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के ग्राम धूपा पहाड़ी अंचल से टंट्या मामा गोरव,यात्रा,सह प्रभारी संजय मोरे के नेतृत्व में प्रारंभ

Ravi Sahu

खरगोन जिले के,झिरनिया थाने के अंतर्गत,चित्तौड़ भुसावल हाईवे पर बस मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत

Ravi Sahu

खरगोन जिले के होटल ढाबों और गांव में आबकारी विभाग की एक दर्जन से अधिक स्थानों पर कार्यवाही

Ravi Sahu

Leave a Comment