Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिला मुख्यालय में निजी डॉक्टरों ने निःशुल्क की सोनोग्राफी

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

नई व्यवस्था हुई लागू, अब भीड़ नहीं रही

खरगोन कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा की पहल पर जिले के निजी सोनोग्राफी संचालकों के सहयोग से जनसेवा के लिए 10 मार्च से जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच का कार्य प्रारंभ हो गया है। अब जिला चिकित्सालय खरगोन में होने वाली सोनोग्राफी जांच में निजी चिकित्सक भी अपनी भूमिका निभाने लगे हैं। सोनोग्राफी कार्य सुचारू संचालन के लिए जिले में संचालित निजी सोनोग्राफी केन्द्रों में सोनोग्राफी कार्य करने वाले सोनोलाजिस्ट की रोस्टर अनुसार ड्यूटी आगामी आदेश तक जिला चिकित्सालय खरगोन में लगाई गई है। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि निजी चिकित्सकों ने 10 मार्च से सेवा प्रारंभ की है। इस सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रोस्टर बनाया है। उसके अनुसार ही इस सेवा को क्रियान्वित किया जाएगा।
2 दिनों में हुई 41 की निशुल्क सोनोग्राफी निर्धारित रोस्टर के अनुसार पहले दिन 10 मार्च को सोनोग्राफी केन्द्र खरगोन के डॉ. गोविन्द मुजाल्दे द्वारा 13 सोनोग्राफी जांच, दूसरे दिन डॉ. अजय पटोदा अनाया डाग्नोस्टिक सेन्टर खरगोन ने 11 एवं तीसरे दिन डॉ. दीप कुमार पाटील राधा डायग्नोस्टिक सेन्टर खरगोन द्वारा 17 गर्भवती महिलाओं की निःशुल्क सोनोग्राफी जांच की गई है। इस प्रकार तीन दिनों में कुल 41 गर्भवती महिलाओं की निशुल्क सोनोग्राफी की जांच हुई है। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. अमरसिंग चौहान तथा पीसीपीएनडीटी शाखा खरगोन से श्रीमती सपना सोनी उपस्थित रहे।

Related posts

खरगोन जिले के झिरनिया में 15 जनवरी को श्याम कीर्तन की भव्य तैयारियां जोरों पर मंडी प्रागंण को दुल्हन की तरह सजाया

Ravi Sahu

*नकली घी और खाद्य तेल का ज़खीरा पकड़ा

Ravi Sahu

खरगोन जिले के सुदूर जंगलों मे धधक रही थी अवैध शराब की भट्टियां 05 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची मदिरा जब्त, 03 आरोपी गिरफ्तार

Ravi Sahu

निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर 55 विद्यार्थियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

asmitakushwaha

खरगोनवाणिज्य विषय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी विषय पर हुआ विशेष व्याख्यान

Ravi Sahu

बेड़ान्या में आयोजित किया वरिष्ठ मतदाता सम्मान समारोह

Ravi Sahu

Leave a Comment