Sudarshan Today
khargon

खरगोन जिले के सुदूर जंगलों मे धधक रही थी अवैध शराब की भट्टियां 05 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची मदिरा जब्त, 03 आरोपी गिरफ्तार

सुदर्शन ब्यूरो चीफ लुकमान खत्री

खरगोन विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग की टीमों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 22 अक्टूबर को आबकारी वृत्त बड़वाह एवं सनावद में छापामार कार्यवाही कर 05 लाख रुपये की कच्ची मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त किया गया है और तीन आरापियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग की लगातार हो रही कार्यवाही और सर्चिंग से बचने के लिए शराब माफियाओं ने अब अपने शराब बनाने के अड्डे को सुदूर जंगलो में स्थानांतरित कर दिया था। मगर रविवार को आबकारी और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही करते हुए शराब माफियों को घने जंगलों में भी धर दबोचा है।बड़वाह व सनावद व वन अमले के दल द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 22 अक्टूबर 2023 को अलसुबह कार्यवाही की गई। जिसमें वृत के ग्राम सुलगाँव, कुंडी तथा कड़ीयाकुंड के जंगलों में दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 08 प्रकरण पंजीबध्द कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आज की कार्यवाही में अलग-अलग स्थानों से 240 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 4500 किलोग्राम महुआ लहान, 01 क्विंटल गुड़ व मदिरा निर्माण में प्रयुक्त सामग्री जब्त कर महुआ लहान के सेम्पल लेकर शेष लहान नष्ट किया गया है। जब्त मदिरा व सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 05 लाख रुपये है।

Related posts

महाराष्ट्र पोहरागढ़ के लिए संत श्री विष्णु जी महाराज का जत्था रवाना

Ravi Sahu

*भ्रमण भी करें और व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से निगरानी भी* *कलेक्टर श्री कुमार ने गुगलमीट के जरिएँ की समीक्षा*

Ravi Sahu

खरगोन जिले के झिरनिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में कुश्ती के इंटरनेशनल खिलाड़ी द्वारा बच्चों को कुश्ती के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं

Ravi Sahu

खरगोन जिले के सनावद में जनसम्पर्क विभाग के कार्यक्रम में प्रशासन की उपलब्धियां बताई

Ravi Sahu

झिरनिया में वैक्सीनेशन कैंप में सैकड़ों लोगों को वैक्सीन लगाई गई

asmitakushwaha

भीकननगाव विधानसभा क्षेत्र में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम जोर-शोर से जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment