Sudarshan Today
झिरन्या

ठंडे भोजन का भोग लगाकर किया शीतला मां का पूजन

शिवशंकर राठौर

झिरन्या । परिवार की समृद्धि और बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए फागुन मास की सप्तमी को संपूर्ण निमाड़ में माता शीतला का ठंडे भोजन का भोग गलाया जाता है । झिरन्या में भी महिलाओं ने एक दिन पूर्व बने पकवानों से शीतला सप्तमी पर सुबह रूपारेल नदी पर स्थित मां शीतला मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन कर भोग लगाया । ग्राम की सुनीता राठौर गायत्री चंद्रकांता रीना वेदिका भाविका संध्या गंगराड़े दुर्गा सोनी आदि ने परंपरा से हटकर शीतला पूजन किया । महिलाओं ने भोग के अलग अलग पैकेट बनाकर माता को समर्पित कर पैकेट गरीब बच्चों को वितरित किए ताकि भोजन व्यर्थ न हो ।

Related posts

गंगा झिरिया संतों की है तपोभूमि जहां प्रकृति  और आस्था का है अद्भुत संगम

Ravi Sahu

सिख धर्म के नवे गुरु श्री गुरू तेग बहादुर साहेब जी का शहीदी दिवस झिरन्या गुरुद्वारा साहिब में मनाया गया।

Ravi Sahu

Leave a Comment