Sudarshan Today
HARANA

विकास यात्रा का मतलब सरकार की उपलब्धियां जनता तक – विधायक कोठार

धर्मेंद्र श्रीवास्तव हराना

गुरुवार को कस्बे में विकास यात्रा निकाली गई सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र की पांच से छह पंचायतों का प्रतिदिन किया जा रहा अवलोकन विकास यात्रा ग्रामीणों के द्वार पहुंच रही है। विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाना है ताकि ग्रामीणों को पता लग सके कि उनके लिए सरकार क्या-कया प्रयास कर रही है।
विकास यात्रा के दौरान सारंगपुर विधायक कुंवर कोठार ने शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है कस्बे में शासन द्वारा 832 बीपीएल राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं एवं 147 पक्के मकान गरीबों के शासन द्वारा बनाए जा चुके हैं 141 चिन्हित गरीबों के आवास बनाने अभी शेष रहे हैं कस्बे में 1480 आयुष्मान कार्ड गरीबों के बनाए जा चुके हैं तथा 147लाडली लक्ष्मी योजना से बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है ।
विकास यात्रा का उद्देश्य सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाना है। ताकि लोगों को पता लग सके कि उनके लिए सरकार क्या-क्या प्रयास कर रही है।
यह बात संडावता मंडल अध्यक्ष घनश्याम नागर ने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही अनेक योजनाओं की जानकारियों से ग्रामीणों को रूबरू करवाया एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना, उज्जवला योजना, सुकन्या योजना, मातृ वंदना योजना, सहित प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए बताया कि शासन द्वारा गरीबों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर कही। कार्यक्रम के दौरान सामूहिक ग्रामीणों द्वारा विधायक कोठार से वर्ष 2018 से स्वीकृत हुए उप स्वास्थ्य भवन बनाने, कस्बे में आंगनवाड़ी भवन बनाने, प्राथमिक विद्यालय की बिल्डिंग स्वीकृत करने,हायर सेकेंडरी स्कूल की स्वीकृति दिलाने,सहित बस स्टैंड हराना से हाईस्कूल तक सीसी रोड नाली निर्माण करवाने हेतु मांग पत्र सौंपा गया है इस अवसर पर पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, जिला पंचायत सदस्य रामलाल खटक, जनपद सदस्य भागीरथ नागर,ने कहा कि विकास यात्रा का मतलब ग्रामीण अपनी समस्या सुनाने के लिए फ्री हैंड हैं। वह अपनी बात कहें, ताकि उनकी समस्या सरकार तक पहुंचे। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने 12 लाख रूपये से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया। जनपद पंचायत सीईओ दिवाकर नारायण पटेल,एमपीईबी से अरविंद रानोलिया,पीडब्ल्यूडी एसडीओ दीपक उपाध्याय,आरआई,केएल, चोहान नायब तहसीलदार मोहित सीनम, महिला बाल विकास सुपरवाइजर चंदा तोमर, पटवारी आत्माराम वर्मा, भाजपा नेता रमेशचंद्र सेवरिया, गोपालबिहारी नागर,रमेशचंद्र श्रीवास्तव, विनोद पाटीदार,कमलसिंह तंवर,सरपंच प्रतिनिधि शिवनारायण बुंदेला, कैलाशनारायण पटेल,सचिव पंकज नागर,ग्राम रोजगार सहायक कैलाशचंद सेन, नीरज नागर, लखन सेन,सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

आदर्श एवं स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य हे योगाभ्यास

Ravi Sahu

संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

विकास यात्रा में कलेक्टर, विधायक ने भाग लिया

Ravi Sahu

पालकी (डोली) में बिठाकर आज निकालेगे मां बिजासन की शोभायात्रा

Ravi Sahu

छात्रों के साथ ग्रामवासियों ने भी जाने योगाभ्यास के लाभ

Ravi Sahu

Leave a Comment