Sudarshan Today
HARANA

संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम संपन्न

धर्मेंद्र श्रीवास्तव हराना।

कस्बे में रविदास जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गई ग्राम पंचायत परिसर में सरपंच श्रीमती भावना बंदेला द्वारा रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई । भाजपा नेता रमेशचंद्र सेवरिया ने संत रविदास जी के जीवन परिचय देते हुए बताया की संत रविदास जी का जन्म माघ मास की पूर्णिमा संवत 1388 में हुआ था इन्हें संत रविदास,गुरु रविदास,रैदास, रूहिदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता हैं। संत रविवास जी बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्त्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी,और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए। उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि शिवनारायण बंदेला,सचिव पंकज नागर, ग्राम रोजगार सहायक कैलाश चंद्र सेन,फूलसिंह नागर,देवनारायण नागर,कैलाश पटेल,रामनारायण नागर, सूरजसिंह नागर, जगदीश नागर,मोहन वर्मा,देवसिंह वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

पालकी (डोली) में बिठाकर आज निकालेगे मां बिजासन की शोभायात्रा

Ravi Sahu

छात्रों के साथ ग्रामवासियों ने भी जाने योगाभ्यास के लाभ

Ravi Sahu

विकास यात्रा में कलेक्टर, विधायक ने भाग लिया

Ravi Sahu

आदर्श एवं स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य हे योगाभ्यास

Ravi Sahu

विकास यात्रा का मतलब सरकार की उपलब्धियां जनता तक – विधायक कोठार

Ravi Sahu

Leave a Comment