Sudarshan Today
HARANA

आदर्श एवं स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य हे योगाभ्यास

धर्मेंद्र श्रीवास्तव हराना।

शासकीय माडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुजनेर में जिलायोग प्रभारी महेश त्रिवेदी द्वारा प्राचार्य जगदीश सिंह खींची एवम् स्टाफ की उपस्थिति में योगकक्षा आयोजित की गई ।जिसमें छात्र/छात्राओं को सूर्यनमस्कार के 12 ,,चंद्रनमस्कार के 16 योगासन ,ध्यान , प्राणायाम के साथ त्रिबंध मूल ,उड्डियान और जालंधर बंधो के साथ यौगिक षटकर्म जलनेति और नौली क्रिया के अभ्यास के साथ उनसे होने वाले लाभ से अवगत कराया गया योगकक्षा में उपस्थित विद्यालय के लगभग 200 छात्र/छात्राओं और योगक्लब प्रभारी आशिष कुमार गुप्ता शिक्षक श्रीनाथ दांगी भगवान सिंह सोंधिया रेनू यादव बद्री लाल नागर केदारनाथ महाभारत गोविंद प्रसाद गुप्ता जितेंद्र कुमार सेन जितेंद्र कुमार यादव भगवान सिंह नागर गोविंद यादव श्रीमती ज्योति शर्मा शरद नयन शर्मा पवन कुमार यादव देवेंद्र साहू राधा यादव अर्जुन सिंह भूरिया ने भाग लेकर योगाभ्यास किया। योगकक्षा में प्राचार्य खींची ने भी योग के महत्व पर अपना उद्बोधन देकर नित्य योग करने की प्रेरणा दी ।अंत में शांति पाठ के साथ योगकक्षा का समापन किया जाकर विद्यालय स्टाफ द्वारा जिलायोग प्रभारी को संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।

Related posts

पालकी (डोली) में बिठाकर आज निकालेगे मां बिजासन की शोभायात्रा

Ravi Sahu

संत रविदास जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

छात्रों के साथ ग्रामवासियों ने भी जाने योगाभ्यास के लाभ

Ravi Sahu

विकास यात्रा का मतलब सरकार की उपलब्धियां जनता तक – विधायक कोठार

Ravi Sahu

विकास यात्रा में कलेक्टर, विधायक ने भाग लिया

Ravi Sahu

Leave a Comment