Sudarshan Today
raisen

रायसेन में सुल्तानपुर के पास 50 लाख का जंगल कटा

सत्येंद्र जोशी
रायसेन। वन मंडल औबेदुल्लागंज के तहत रायसेन के पास चिलवाह मैं करीब 50 लाख से भी अधिक के सागवान के कीमती हरे-भरे वृक्ष काट दिए गए।
वृक्ष काटने के बाद चोर इन्हें एक आईसर गाड़ी में भरकर ले जा रहे थे कि सूचना मिलते ही रात में सर्चिंग के दौरान वन अमले ने गाड़ी को जप्त कर लिया। गाड़ी में करीब 82 सागवान की कीमती सिल्लिलियां पाई गई हैं। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इनकी कीमत करीब 50 लाख बताई जा रही है।
मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बेशकीमती सागौन वृक्षों की बेशुमार धनसंपदा स्थित है। पर इस धनसंपदा पर वनमाफियाओं की तीखी नजर पड़ चुकी है। आए दिन वन क्षेत्रों को वन माफिया अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला रायसेन जिला मुख्यालय से लगभग 44 किलोमीटर दूर स्थित वन मंडल अब्दुल्लागंज की चिलवहा रेंज का है। जहां पर एक आईसर ट्रक से सैकड़ों की संख्या में सागौन की सिल्लीया भरकर जा रही थीं। इस बीच मुखबिर की सूचना पर वन अमले ने आईसर ट्रक को रोककर दबिश दे मारी। मुखबिर की सूचना की पुष्टि मौके पर वन अधिकारियों द्वारा की गई। जप्त की गई सागौन की सिल्लीओं की कीमत लाखों में बताई जा रही है। वहीं एक बड़ा प्रश्न चिन्ह वन विभाग के चंदन कर्मियों पर भी खड़ा हो रहा है कि उनके बिट के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में इतनी बड़ी संख्या में वनों को काटा जा रहा है। जिसकी भनक वन विभाग को नहीं है। ऐसे में चंद कर्मचारियों के निजी स्वार्थ के चलते बेशकीमती वनसंपदा को भारी नुकसान पहुंचया रहा है। वन परीक्षेत्र अधिकारी दशरथ अखंड ने बताया कि देर रात मुखबिर की सूचना पर मैंने अपनी टीम के साथ वन क्षेत्रों में गश्त के दौरान पाया कि एक संदिग्ध ट्रक रास्ते से गुजर रहा है। जब ट्रक को वन अमले द्वारा रोका गया तो उसमें सूचना के अनुसार सागौन की सिल्लीयों भरी हुई थीं। जप्त कर लिया है और इस ट्रक को जप्त कर वन परीक्षेत्र लाया गया है।

Related posts

कुएं के गहरे पानी में डूबने से पिता सहित दो बेटियों की मौत, पत्नी का रो रोकर बुरा हाल

Ravi Sahu

स्लग-01-नये साल के तीसरे रे रोज भी पड़ी कड़ाके सर्दी ,रायसेन में मंगलवार को दोपहर बाद धूप खिलने के बाद भी दिनभर छाया रहा कोहरा, वाहनों की जली लाइट, सूर्यदेव ने दोपहर तक नहीं दिए दर्शन

Ravi Sahu

स्लग-02-क्षेत्रों का दौरा कर शासकीय योजनाओं निर्माण कार्यो का करें निरीक्षण- कलेक्टर अरविंद दुबे,टीएल बैठक में कलेक्टर ने की सीएम हेल्पलाईन शिकायतों तथा विभागीय पत्रों की समीक्षा

Ravi Sahu

रायसेन में आज से श्रीमद् भागवत पुराण कथा शुरू

Ravi Sahu

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के कलेक्टर श्री दुबे ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

आयकर से लिंक मोबाइल नंबर पर ही मिलेगा रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जीएसटी की कवायद,फ्लैट निरस्त होने पर भी जो टैक्स दिया है उसका रिफंड मिलेगा,आयकर से लिंक मोबाइल नंबर पर ही मिलेगा रजिस्ट्रेशन

Ravi Sahu

Leave a Comment