Sudarshan Today
Other

विदेश के विभिन्न क्षेत्रों के 250 लोगों में बैतूल से रामकिशोर पंवार का होगा सम्मान

भव्या फाऊडेशन का अंतराष्ट्रीय हिन्द शिरोमणी सम्मान समारोह गुलाबी शहर जयपुर
बैतूल:- भव्या फाउंडेशन और भव्या इंटरनेशनल के बैनर तले हिन्द शिरोमणि समारोह और अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन 2022-23 राजस्थान की पिंक सिटी जयपुर शहर में भव्या फाउंडेशन और भव्या इंटरनेशनल के बैनर तले आयोजित किया जाने वाला है। इस सम्मेलन में देश-विदेश के ख्याति प्राप्त लोगो को उनके कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। भव्या फाउंडेशन और भव्या इंटरनेशनल की ओर से डा निशा माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्द शिरोमणि समारोह और अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन 2022-23 की सूची में जिन लोगो को सम्मानित किया जाएगा उनमें गुरुबचन कौर संस्थापक – हिंदी क्लब आफ इलेनाइस (शिकागो यूएसए) को साहित्य और समाजसेवा के लिए, डा. दुर्गा अशोक सिन्हा मनोवैज्ञानिक सलाहकार (सैन डिएगो, सीए, यूएसए) को शिक्षा, साहित्य, ओम प्रकाश- रिटायर्ड डीजीएम (नाबार्ड) – जयपुर राजस्थान एग्जीक्यूटिव बैंकर को नैचुरोथेरेपिस्ट, डा. दुर्गेश नंदिनी – हैदराबाद – तेलंगाना को निशक्तजन साहित्य, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण, सुश्री श्रद्धेश नंदिनी हैदराबाद – तेलंगाना को निशक्तजन- शिक्षा- महिला सशक्तिकरण, तोशेन्द्र कुमार वर्मा-भिलाई-दुर्ग- छग (स्पेशल एडुकेटर) स्पोर्ट्स टीचर को शिक्षा और समाजसेवा, वी.आर.चन्नावार-भिलाई- दुर्ग-छग-संयुक्त सचिव भारतीय साइकिल पोलो संघ – इंटरनेशनल कोच को स्पोर्ट्स कोआर्डिनेटर, डा. कृष्ण कांत मिश्र प्रो. हिन्दी विभाग राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार लखनऊ उत्तर प्रदेश को साहित्य, शिक्षा और अनुसन्धान, प्रो. डा. सुनील सक्सेना ओनर लावण्या ( स्टूडियो आफ आर्ट्स) लखनऊ उत्तर प्रदेश को शिक्षा और कला (ड्राइंग पेंटिंग), डा. राजपाल-प्रिंसिपलबी. आर. चौधरी टी.टी.कालेज, हनुमानगढ – राजस्थान को शिक्षा, समाजसेवा और अनुसंधान, डा. आनंद सिंह- बस्तर छत्तीसगढ़ को शिक्षा, साहित्य और समाजसेवा, डा. गीता सिंह- बस्तर छत्तीसगढ़ को शिक्षा, साहित्य और समाजसेवा, डा. सुषमा कुमारी- दानापुर, पटना- बिहार को साहित्य, शिक्षा और समाजसेवा, डा. सतीश चंदाना- हरियाणा को साहित्य, शिक्षा और समाजसेवा, डा. कविता मल्होत्रा – दिल्ली- इंडिया-महिला उद्यमी को साहित्य और समाजसेवा, बिसे लाल-कोरिया छत्तीसगढ़-रिया छत्तीसगढ़को शिक्षा, कला और समाजसेवा, आरती श्रीवास्तव जमशेदपुर- झारखण्ड को साहित्य और समाजसेवा, गिरधारी लाल शर्मा – जयपुर-राजस्थान को पत्रकारिता और समाजसेवा, सुश्री संगीता मिश्रा- पटना- बिहार को साहित्य, समाजसेवा और कला (गायन), डा. अमित शुक्ला प्राध्यापक- हिंदी शासकीय ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय रीवा मध्य प्रदेश को साहित्य, समाजसेवा और अनुसन्धान, जयश्री श्रीवास्तव प्रयागराज – उत्तरप्रदेश को साहित्य, शिक्षा और समाजसेवा, मोफत चौहान – जोधपुर – राजस्थान को साहित्य, शिक्षा और
समाजसेवा, डा मन्जु शर्मा- दिल्ली को साहित्य, शिक्षा और अनुसन्धान समाजसेवा, किरण बाला चंडीगढ़ को साहित्य,
शिक्षा और समाजसेवा, डा कल्पना पाण्डेय नवग्रह-नोएडा, गौतम बुद्ध नगर – उत्तर प्रदेश को साहित्य, शिक्षा और समाजसेवा, मो. तजम्मुल हुसैन बलरामपुरी जनपद बलरामपुर उत्तरप्रदेश को साहित्य और समाजसेवा, कवि बम्पर बहराइची साहित्य और समाजसेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा।

रामकिशोर पंवार को दुसरी बार मिला सम्मान
राजस्थान जयपुर की भव्या फाउंडेशन और भव्या इंटरनेशनल संस्था ने बैतूल जिले के वरिष्ठ पत्रकार रामकिशोर पंवार को उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता सम्मान एवं ताप्ती जल संरक्षण के लिए वर्ष 2020 में भी सम्मानित किया था। श्री पंवार जिले में पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती के जल संरक्षण एवं उसके धार्मिक महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के अभियान के लिए बीते दो दशक से मां सूर्यपुत्री ताप्ती जागृति समिति मध्यप्रदेश के बैनर तले काम कर रहे है। श्री पवार अंतराष्ट्रीय जल पुरूष सम्मान से सम्मानित राजेन्द्र सिंह के कई बार मिल चुके है। श्री पंवार पत्रकारिता के क्षेत्र मेंद40 से अधिक वर्षों से कार्यरत है। उनकी अभी तक चार पुस्तके छप चुकी है। उनका पत्रकारिता एवं लेखन निरूशक्त हो जाने के बाद भी जारी है। श्री पंवार को देश प्रदेश में कई बार सम्मानित किया जा चुका है। नेशनल दूरदर्शन एवं भारतीय क्षेत्रिय न्यूज चैनलो पर नदियां गाती है धारावाहिक में ताप्ती नदी के एपीसोड में श्री पंवार को ताप्ती नदी के जल संरक्षण एवं सवंधन के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्य करते दिखाया जा चुका है।

राजस्थान के गुलाबी शहर जयपुर में आने वाले कल रविवार 29 जनवरी 2023 को अंतराष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और हिन्द शिरोमणि
सम्मान समारोह २०२३ में निःशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों और बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस बार इस प्रोग्राम में १४ देशों के अवार्डीज शामिल होंगे। आगामी २९ जनवरी २०२३ दिन रविवार को भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों लोगों की
सहायतार्थ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह २०२३ सम्मान समारोह रविवार सुबह १०.०० बजे से सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जगतपुरा और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले २०० प्रतिभाओं को सम्मानित किया जायेगा। भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया की इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. महेश जोशी जलदाय मंत्री राजस्थान सरकार, प्रताप सिंह खाचरियावास खाद्य और
नागरिक आपूर्ति मंत्री राजस्थान सरकार और मनोज मुगल पार्षद बनीपार्क के कर कमलों से किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी और पत्रकार पवन कपूर दिल्ली द्वारा दीप प्रज्वलन करके प्रोग्राम का शुभारम्भ किया जायेगा। इस समारोह में पूरे देश भर से कई विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। जनाब एम् सिद्दकी, विपिन माथुर, बी के माथुर, डॉ. आनंद सिंह, इरम फात्मा कात, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, उदय वीर सिंह, मिसेज पूनम धीरेन्द्र, विजेन्द्र डोडा, सगनलाल डोडा, शांति
स्वरुप, सत्य प्रकाश माथुर, गोविंद स्वरूप माथुर, डॉ. ओम प्रकाश प्रजापति, पवन जैन, संजय दत्त माथुर, डॉ. जितेंद्र प्रसाद माथुर, जयप्रकाश भटनागर, प्रदीप कुमार आर्यन, नवीन चौधरी, नवल किशोर शर्मा, जनाब मोहम्मद अजरुद्दीन, विनोद प्रजापति, गोविन्द भारद्वाज, डॉ. कल्पेश पटेल और भी कई गणमान्य अतिथि उपस्थित होंगे। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कुछ आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों बच्चों की गायन और वादन प्रस्तुति होंगी, जिनमे शुभ पाठक, विनायक राज शिवेन कुमार और ध्रुव टिकू होंगे, इन सभी के साथ, कैंसर पीड़ित और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को उनके विशेष रूप से किये हुए कार्यों के लिए सम्मानित भी किया जायेगा। इस प्रोग्राम में मिसेज इंडिया (ली डीवाइन) पूनम धीरेन्द्र और बॉलीवुड
सिंगर इरम फात्मा जन्नत द्वारा फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेसडर का ताज पहनाया जायेगा, इसके अलावा वात्सल्य- दिल्ली बाल बसेरा के बच्चों की नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति होगी। इस कार्यक्रम में रजनी बेदी, प्रशंसा श्रीवास्तव, भानु भारद्वाज, मनीष माथुर,
आकाश सैनी, जयप्रकाश बुनकर का पूरे परिवार के साथ विशेष सहयोग होगा। कार्यक्रम का आगाज रिद्धि दाधीच द्वारा गणेश
वंदना और राष्ट्र गान से होगा। मिस आस्था त्रिवेदी, मिस मनस्वी त्यागी, अभिनव त्रिपाठी, मनीष बैरवा अपनी नृत्य और गायन और अन्य प्रस्तुति देंगे। सीकर की एक डेढ साल की बच्ची प्रणवी कुमावत को उसकी बाल कलाकारी के लिए काकुल
स्मृति सम्मान से नवाजा जायेगा। इस प्रोग्राम में डॉ. दुर्गेश नंदिनी और डॉ. सरिता गर्ग की पुस्तक का लोकार्पण भी होगा….. प्रोग्राम का संचालन एंकर क्रछु सपना (आकाशवाणी) करेंगी।

Related posts

सरस्वती रामलीला कमेटी सेक्टर 24 बड़ी धूमधाम से दिखाई जाती है

Ravi Sahu

जिला कार्यक्रम मबावि अधिकारी को कार्यवाही हेतु लिखा पत्र

Ravi Sahu

ब्रेक फेल होने से पेड़ से टकराई बस, 15 घायल 9 यात्री गंभीर घायल

Ravi Sahu

कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

Ravi Sahu

खरगोन जिले के भीकनगांव, में ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन के लिए बैठक संपन्न हुई

asmitakushwaha

खेरापति मंदिर में नवरात्र पर घट स्थापना

Ravi Sahu

Leave a Comment