Sudarshan Today
pilibheet

पीलीभीत। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निर्माण कार्यों को देखा। इसके साथ ही साथ उन्होंनेे ब्रिक की गुणवत्ता व उनके गैपिंग में ठीक तरह से सीमेन्ट भरने के निर्देश दिये इस दौरान उन्होंने हाॅस्टल व लेक्चर हाॅल टाइप 2 व टाइप 3 आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली और गुणवत्ता देखी। इसके साथ ही साथ उन्होंने चल रहे प्लास्टर के कार्य में फिनिशिंग लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही सीवर लाईन व एसटीपी के कार्यों को देखा और तेजी के साथ कराने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने गल्र्स छात्रावास को देखा। जिलाधिकारी द्वारा स्टेक्चर, एलओपी व एकेडमी ब्लाक के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज में प्रयोग की जा रही ईंटों की गुणवत्ता देखी गई।
साथ ही साथ उन्होंने निर्माणाधीन काॅलेज में चल रहे कार्यों को तेजी से कराने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित संस्था को कडे़ निदेश देते हुये कहा कि निर्धारित मानकों के अनुसार समस्त कार्य करायें जाये। इस दौरान उन्होंने चेतावनी देते हेतु कहा कि मेडिकल कालेज के निर्माण की गुणवत्ता की अनदेखी की गई तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि मेडिकल काॅलेज में विद्युत कनेक्शन,पेयजल व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाऐं व समस्त कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाये,जिससे कि सत्र 2023-24 एकेडमिक सेशन में यहां पठन पाठन शुरू कराया जाए निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे

Related posts

पीलीभीत आज दिनांक 1 जनवरी 2023 को भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक पंचायत किसान भवन मंडी समिति

Ravi Sahu

जन सेवा केंद्र संचालक ने ग्राम प्रधान के कहने पर लाभार्थियों के खाते से निकाली धन राशि

Ravi Sahu

Leave a Comment