Sudarshan Today
raisen

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुरामचौधरी 80 लाख रू के विभिन्न कार्यो का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

रायसेन।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले में लगभग 80 लाख रू लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया । स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सुबह 10 बजे कार द्वारा वभोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गैरतगंज तहसील के ग्राम पापड़ा पहुचें।यहां 12 लाख रू की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया ।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी दोपहर 12.45 बजे ग्राम पापड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे ग्राम खामखेड़ा पहुचें। यहां 3.56 लाख रू की लागत के सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया । इसके पश्चात दोपहर 1.45 बजे ग्राम खामखेड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे ग्राम देवरीगंज पहुचें और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी दोपहर 2.35 बजे देवरीगंज से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे ग्राम टेहरी मुरपार पहुचें।डॉ चौधरी द्वारा टेहरी से टोला तक 55 लाख रू की लागत से बनने वाली एक किलोमीटर लम्बी सड़क का भूमिपूजन किया । स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 3.50 बजे ग्राम टेहरी मुरपार से प्रस्थान कर शाम 4.20 बजे ग्राम हरदौट पहुचे।यहां 10 लाख रू की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन । इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी शाम 5.30 बजे हरदौट से भोपाल के लिए प्रस्थान किया।

Related posts

विकास यात्रा का तीसरा दिन : स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची विधानसभा के ग्राम कचनारिया में कन्यापूजन और दीप प्रज्वलन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया

Ravi Sahu

गुणवत्ता के साथ समयावधि में पूर्ण किया जाए सड़कों का निर्माण- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

Ravi Sahu

विकास और जनकल्याण के लिए समर्पित है सरकार- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने तीन करोड़ रू से अधिक राशि के कार्यो का किया लोकार्पण तथा शिलान्यास

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से विजय का पक्के मकान का सपना हुआ साकार

Ravi Sahu

शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर संस्था प्रबंधक तथा केन्द्र प्रभारी निलंबित

Ravi Sahu

अतिक्रमण मुक्त कराने का दावा:माफिया मुक्त अभियान में कितनी जमीन मुक्त कराई प्रशासन को नहीं पता, रिकॉड मांगा

Ravi Sahu

Leave a Comment