Sudarshan Today
khargon

नामांतरण और बंटवारे के नाम पर रिश्वत लेने वाले पटवारी को एसडीएम ने किया निलंबित

सुदर्शन टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

खरगोन,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 दिसम्बर को खरगोन में हुई सभा में कहा था कि भ्रष्टाचार करने वालों पर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। प्रदेश में भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। इस परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशानुसार एसडीएम खरगोन श्री ओमनारायण सिंह ने पटवारी विनोद बर्वे की जांच की। जांच के बाद शासकीय योजनाओं में लापरवाही और विभिन्न प्रकरणों के प्रभावितों द्वारा की गई शिकायतों की जांच के बाद एसडीएम ने निलंबन की कार्यवाही की है। खरगोन तहसील के पटवारी हल्का नम्बर 02 दसंगा के पटवारी पर राणापुर के रमेश सुभान से भूमि की रजिस्ट्री व नामांतरण के एवज में 1 लाख 60 हजार रुपये लेने की शिकायत की थी। इसके अलावा दसंगा के सुदेश गोविंद से बंटवारे के लिए 32 हजार और जयराम झापडु व अन्य से भूमि के बंटवारे के लिए 60 हजार रुपये लेने की शिकायत कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम को प्राप्त हुई थी। शिकायत के आधार पर खरगोन तहसीलदार योगेंद्र मौर्य ने एसडीएम खरगोन को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की। तहसीलदार द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया गया कि पटवारी विनोद बर्वे पर लगाये गए सभी आरोप प्रमाणित पाये गए हैं। जांच अधिकारी द्वारा पटवारी को बचाव पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कई अवसर प्रदान किये लेकिन उन्होंने अपने पक्ष में कोई प्रति उत्तर नहीं किया।पटवारी ने नोटरी में इकरारनामा शिकायतकर्ता को लिखाएसडीएम श्री सिंह द्वारा जारी आदेशानुसार पटवारी विनोद बर्वे ने नोटरी में इकरनामा शिकायतकर्ता रमेश को लिखकर दिया। जिसमें ली गई राशि 1 लाख 60 हजार रुपये रजिस्ट्री नहीं होने पर वापस कर दूंगा। लेकिन बर्वे द्वारा शिकायतकर्ता को न तो राशि वापस की गई और न ही भूमि की रजिस्ट्री करवाई।
शासकीय कार्यांे में भी लापरवाही कीतहसीलदार खरगोन द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया गया कि रबी फसल गिरदावरी, लघु सिंचाई संगणना, स्वामित्व योजना अंर्तगत आबादी सर्वे में मान्यादड़ व बगवाँ की आरओआर इंट्री पूर्ण नहीं की गई। इसके अलावा रिकॉर्ड शुद्धिकरण एवं डेटा परिमार्जन के कार्य शत प्रतिशत न कर लापरवाही करना पाया गया। मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम के नियम 10 (9) एवं नियम 19 तथा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 311(2) के अंतर्गत श्री विनोद बर्वे को निलंबित किया गया।

Related posts

खरगोन के राधावल्लभ मार्केट को चोरों ने फिर बनाया निशाना, दो दुकानों के चटकाए ताले

Ravi Sahu

श्रीमती झूमा सोलंकी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्य को किया भूमि पुजन

Ravi Sahu

नव वर्ष के शुभ अवसर पर यूथ जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसाइटी झिरनिया तहसील मीडिया संघ द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ अवार्ड से पुलिस थाना चैनपुर झिरनिया को सम्मानित किया

Ravi Sahu

*आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत दो दिवसीय जिलास्तरीय प्रतियोगिताएं संपन्न*

Ravi Sahu

खरगोन जिले के बड़वाह थाना अंतर्गत दुष्कर्म व छेड़छाड़ के आरोपी को आजीवन कारावास

Ravi Sahu

कांग्रेस विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता ने फसल नष्ट को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन राज्यपाल के नाम

Ravi Sahu

Leave a Comment