Sudarshan Today
DAMOH

वृंदावन वासी श्री श्री 108 किशोर दास जी महाराज की भक्तमाल कथा 4 एवं 5 जनवरी को होगी 5 को चित्र-विचित्र की होगी संध्या

जिला ब्यूरो राहुल गुप्ता दमोह

दमोह। स्थानीय तहसील मैदान में 4 जनवरी एवं 5 जनवरी को वृंदावन वासी गोरेलाल निकुंज आश्रम के परम पूज्य श्री श्री 108 महंत श्री स्वामी किशोर दास देव जू महाराज के मुखारविंद से भक्तमाल कथा आयोजित होने जा रही है. जिसके संबंध में दूसरी बैठक का आयोजन कथा स्थल तहसील ग्राऊंड पर सोमवार शाम को किया गया.असाटी परिवार के कथा आयोजक सौरभ असाटी एवं संदेश असाटी ने सभी दमोह वासियों से इस भक्तमाल कथा एवं चित्र-विचित्र की संध्या में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित करने के लिए आमंत्रित किया है. बैठक में विशेष रूप से मौजूद पंडित सतीश तिवारी ने बताया कि भक्तमाल कथा एवं भजन संध्या के संबंध में दमोह के गणमान्य नागरिक के साथ दूसरी बैठक का आयोजन आज किया गया है. 4 जनवरी एवं 5 जनवरी को परम पूज्य महाराज जी की भक्तमाल कथा होने जा रही है. जिसकी विभिन्न तैयारियों का जायजा लेने के लिए इस बैठक का आयोजन किया गया एवं सभी को उनकी जिम्मेदारियों सौंपी गई. परम पूज्य श्री श्री 108 महंत श्री स्वामी किशोर दास देव-जू महाराज 3 जनवरी को बूंदाबहु मंदिर में पधारेंगे. जहां से गाजे-बाजे के साथ भव्य अगवानी करते हुए उन्हें उनके विश्राम स्थल टंडन बगीचा असाटी परिवार के यहां ले जाया जाएगा. भक्तमाल कथा के साथ 4 तारीख को जबलपुर की आर्केस्ट्रा टीम के द्वारा भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा. साथ ही साथ 5 जनवरी को रसिक संत बाबा चित्र जी महाराज एवं विचित्र जी महाराज की भजन संध्या का आयोजन होगा. बडी देवी मंदिर पुजारी पंडित आशीष कटारे ने बताया कि दमोह के लिए यह सौभाग्य की बात है कि हम सभी ने राम कथा और भागवत कथा सुनकर पुण्य लाभ अर्जित किया है. इस बार वृंदावन के महाराज जी के मुखारविंद से भक्तमाल सुनने का सौभाग्य हम सभी को असाटी परिवार के माध्यम से मिलने वाला है. मेरा सभी दमोह वासियों से यह निवेदन है कि 4 जनवरी एवं 5 जनवरी को तहसील मैदान में भक्तमाल कथा का श्रवण करने के लिए अवश्य पधारें. इस अवसर पर पं.आशीष कटारे, पं. मनु मिश्रा, पंडित मोनू पाठक, पं. सतीश तिवारी, संजू यादव, जयपाल राजपूत, सौरभ असाटी, संदेश असाटी, सत्यप्रकाश असाटी, प्रसून असाटी दलाल, जगदीश असाटी गुड़िया वाले, मनोज प्यासी, राम पटेल, कपिल बिदौलिया, राजुल चौरहा, दीपक साहू, हैप्पी असाटी, अखिलेश चौबे, सिकंदर खरारे, भगवत पाठक, सोनू नामदेव, प्रदीप असाटी, पत्रकार विनय असाटी, पत्रकार अखिलेश सिंह ठाकुर, संजय सिंह राजपूत, जित्तू असाटी, भरत पटेल, वीरेंद्र अठया, लवकुश अठया, प्रशांत खरे, गोलू राय, हर्ष पटेल, गोलू अग्रवाल,देवेंद्र अठया,नरेंद्र सिंह और भी जन मौजूद रहे.

Related posts

सिंग्रामपुर के पूर्व सरपंच भागचंद यादव ने ली भाजपा की सदस्यता

Ravi Sahu

विरागोदय तीर्थ में भव्य दीक्षाएँ गणाचार्य विराग सागर जी के करकमलों से सम्पन्न

Ravi Sahu

भागवत एक ऐसी कथा है जिससे ग्रहण करने से मन को शांति और सुनने से अहंकार का नाश होता है

Ravi Sahu

पड़रिया थोबन को मिली स्मार्ट क्लिनिक की सौगात।

Ravi Sahu

विज्ञान प्रदर्शनी एवं डेंटल चेक अप शिविर का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

आवासहीनों को भूमि का मालिक बनायेगी प्रदेश सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

Ravi Sahu

Leave a Comment