Sudarshan Today
DAMOH

पड़रिया थोबन को मिली स्मार्ट क्लिनिक की सौगात।

ब्लाक संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाऊंडेशन और डीजी स्वास्थ्य फाउंडेशन के सामूहिक प्रयासों से शनिवार को स्मार्ट गांव पड़रिया थोबन में देव्याह जैन हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ किया गया।जिसमे मुंबई से आएअजय जैन एवं सपना जैन ने अपने बेटे देव्याह जैन की स्मृति में स्मार्ट गांव पडरिया थोबन में स्मार्ट हेल्थ केयर सेंटर की सौगात दी। गौरव सुराना ने बताया कि देवयाह की उम्र 18 साल थी जब वो ब्रेन हेमरेज से हम सब को छोड़ कर चले गए इसलिए गांव में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और इलाज उपलब्ध करवाने ये व्यवस्था करवाई गई।इस हेल्थ सेंटर में गांव के लोगों को बीपी ,ब्लड शुगर ,जैसी जांचों एवं अन्य चीजों की सुविधा मिलेगी साथ ही टेली मेडिशन के माध्यम से गांव एवं अन्य गावों के लोगों को मुंबई एवं अन्य जगहों के डॉक्टर्स की सलाह वीडियो कॉल के माध्यम से उपलब्ध हो पाएगी।।इस सेंटर के उद्घाटन करते समय देव्याह की मां सपना जैन काफी भावुक थी उन्होंने कहा बेटे की याद में हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों की मदद करते रहेंगे।इस दौरान डिजी स्वास्थ्य फाउंडेशन से आए वोलेंटियर्स ने लगभग 50 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की एवं उन्हें वीडियो कॉल के माध्यम से परामर्स दिलाया।कार्यक्रम में बीएमओ डॉ डी के राय,जनपद सीईओ रामेश्वर पटेल,सत्येंद्र ठाकुर ,स्मार्ट गांव के डायरेक्टर गौरव सुराना,सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन,शिवम राय, जनपद सदस्य अजय सींग,धर्मेश यादव,लकी सलूजा,मोंटू बाजपेई, डॉ मनोज जैन,मयंक जैन,दमोह से डॉ सोनल राय,सरपंच मूरत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related posts

अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस से गिरा मोबाइल रेल पथ निरीक्षक  ने तलाशा, स्टेशन मास्टर ने यात्री को सौपा

Ravi Sahu

मात्र सात दिन की आयु मे भगवान श्रीकृष्ण ने किया था पूतना का बध – आचार्य पंडित रवि शास्त्री महाराज

Ravi Sahu

अवधेष प्रताप सिंह ने सैकड़ो सर्मथको के साथ ली कांग्रेस की सदस्यता

Ravi Sahu

किसानों के साथ धोखाधड़ी करके हजारों एकड़ का किया फर्जी रजिस्ट्रेशन जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

Ravi Sahu

गाँधी जयंती पर पूर्व विधायक ने महाविद्यालय तेंदूखेड़ा में स्थापित प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Ravi Sahu

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करसाफ-सफाई का लिया जायजा चिन्हित स्थानों की रूटीन सफाई होनी चाहिये

Ravi Sahu

Leave a Comment