Sudarshan Today
NARMDAPURAM

एनसीसी की कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान में स्वच्छता अभियान में सहभागिता की

संवाददाता, नेहा सिंह

नर्मदापुरम के शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय की एनसीसी की कैडेट्स ने पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत 5 एम.पी.गर्ल्स बटालियन के नेतृत्व ,में सेठानी घाट पर स्वच्छता अभियान में सहभागिता की। छात्राओं द्वारा सेठानी घाट पर पहुंचकर वहां पर सफाई कर लोगों का को स्वच्छता का संदेश दिया गया इस अवसर पर महाविद्यालय पहुंचने पर उनका मार्गदर्शन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि जल हमारे जीवन का अति महत्वपूर्ण तत्व है।उसकी स्वच्छता और सफाई का ध्यान रखना हर मनुष्य का आवश्यक कर्तव्य है। हमें सजग रहना चाहिए कि हम अपने आसपास के जल स्रोतों को गंदगी और प्लास्टिक से मुक्त रखने का प्रयास करें। इस हेतु शासन प्रयासरत हैं परंतु आम जन को भी अपनी सहभागिता देनी होगी। महाविद्यालय में संचालित एनसीसी की छात्राएं कालेज की स्वच्छता के लिए अन्य छात्राओ को हमेशा प्रेरित करती रहती है इसलिए वे बधाई की पात्र हैं। हमारी संस्कृति में नदियों को मॉ की संज्ञा दी गई है इसलिए प्रत्येक मानव को जल स्त्रोतों के प्रति श्रद्धा भाव रखना चाहिए और उसे स्वच्छ रखने हेतु प्रयासरत रहना चाहिए। इस अवसर पर एनसीसी प्रभारी डॉ कीर्ति दीक्षित ने छात्राओं के सहयोग एवं सराहनी कार्य की प्रशंसा की, और उन्हें जल स्त्रोतों की स्वच्ता के लिए इस प्रकार सक्रिय सजग रहने के लिए प्रोत्साहित किया। मनीषा मीना, प्राची मांडरे, दीप्ति कुशवाह, शीतल बामने, आयुषी ककोडिया, सुहानी कीर, विशाखा शर्मा, देविका तिवारी ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

Related posts

समेरिटंस एनसीसी केडिट्स ने पृथ्वी दिवस मनाया

Ravi Sahu

उपार्जन केंद्रों पर किसानों को परेशानी न हो दिए शख्त निर्देश- सीईओ रावत

Ravi Sahu

कलेक्ट्रेट में राजस्व की कार्यशाला हुई आयोजित

Ravi Sahu

एड्स जागरूकता पखवाड़ा अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन

Ravi Sahu

29 फरवरी से 9 मार्च तक लगेगा पचमढ़ी में प्रसिद्ध महादेव मेला

Ravi Sahu

ट्राइडेंट लिमिटेड संस्थान में विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment