Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

पवनकुमार अग्रवाल मित्र मंडल ने बाबा की पुण्यतिथि पर कराया भंडारा

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

बरुफाटक :- गाँव के प्राचीन श्री बाल्य चैतन्य हनुमान मंदिर में गूंगा बाबा की छठी पुण्यतिथि पर पवन अग्रवाल मित्र मंडल ने भंडारे का आयोजन किया इसको लेकर दो दिन पहले से तैयारी की जा रही थी मंदिर में भक्तों के बैठने के लिए पांडाल लगाया गया वही महिला और पुरुष दोनों के बैठने की व्यवस्था अलग अलग की गई थी इसमें हजारो भक्तो ने पहुँचकर प्रसादी ग्रहण की

सरपंच प्रतिनिधि जगदीश मुजाल्दे ने जानकारी देते हुए बताया कि गूंगा बाबा की छठी पुण्यतिथी पर गांव में भंडारे का आयोजन किया गया इस दौरान बरुफातक सहित आसपास के 10 गांवों से हजारों श्रद्धालु शामिल हुए सभी ने आस्था के साथ मंदिर में पूजन कर प्रसादी ग्रहण की वही सुनील शर्मा ने बताया कि गूंगा बाबा 15 साल से अधिक समय तक बरुफाटक में रहे वो ना सुन सकते थे ना ही बोल सकते थे गाँव मे सभी लोगो को आशीर्वाद प्रदान करते थे छ साल पहले उनका निधन हुआ था उनकी स्मृति में 1 जनवरी को हर साल मण्डल द्वारा उनकी पुण्यतिथी पर भंडारा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है गाँव के चैतन्य हनुमान मंदिर में रात्रि को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया इसमें ग्रामीणों ने शामिल होकर सुंदरकांड का पाठ किया हनुमान जी की प्रतिमा का श्रंगार कर पूजन किया गया मित्र मंडल द्वारा आरती के बाद भंडारा शुरू किया गया श्रद्धालुओं को पूरी सब्जी और नुक्ती भजिया की प्रसादी खिलाई गयी साथ ही पधारे बाबाओ को शाल भेट की गई इसमें बरुफाटक सहित खजूरी , ठीकरी , टेमला ,बघाड़ी , जाहूर , सांगवी , सहित आसपास के 10 से अधिक गाँव से हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की।

Related posts

जादूगर सरकार को दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

पूरा जिला चोरों के हवाले, एक भी चोरी नहीं पकड़ पा रही पुलिस

asmitakushwaha

गुरु अर्जन देव के शहिद दिवस पर आज गवाघाटी पर सिख समुदाय व खालसा दल के द्वारा लगातार तीसरे वर्ष भी चने और छबिल कि प्रसादी वितरण किया गया

Ravi Sahu

रायसेन शहर ब में जनता परेशान:अघोषित बिजली कटौती व दुगने बिलों ने बढ़ाई मुश्किलें

Ravi Sahu

एमपी क्युज प्रतियोगिता में प्राइम एकैडमी के बच्चें प्रदर्शन में रहे द्वितीय बच्चों को किया सम्मानित

Ravi Sahu

ग्रामपंचायतवार ”मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” शिविरों का आयोजन किया

Ravi Sahu

Leave a Comment