Sudarshan Today
Other

यूनिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शेक्षणिक भ्रमण कर इंदौर महानगर की प्रतिष्ठित संस्था के साथ आयोजन मे सम्मालित हुए।

पचोर (हरीश भारतीय) सुदर्शन टुडे।

यूनिक स्कूल ऑफ मॉडर्न एज्यूकेशन द्वारा अपने बच्चो को इंदौर शहर के प्रतिष्ठित वेदान्त विध्याकुलम विध्यालय ले जाया गया यहाँ बच्चो के लिए एक विंटर केंप का आयोजन किया गया था केंप के माध्यम से बच्चो को महानगर के वातावरण मे वेदान्त विध्याकुलम विध्यालय के बच्चो के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर प्राप्त हुआ । इस दौरान बच्चो को विभिन्न एडवेंचरस गतिविधियो मे सम्मालित होने का अवसर मिला और साथ ही क्रिकेट,फूटबाल,कबड्डी जैसे खेलो मे बच्चो ने अपना हुनर दिखाया । रात्रिकालिन केंप मे बच्चो के ठहरने के लिए खुले मैदान मे तम्बू लगाकर और आग जलाकर एक खुशनुमा माहोल तैयार किया गया जिसमे विध्यालयीन बच्चो ने उत्साह से भाग लिया । इसी क्रम मे विध्यालय के बच्चे प्रदेश के नवनिर्मित और भव्य “फोनिक्स सीटाड़ेल” माँल इंदौर पाहुचे यहाँ नवनिर्मित भवन अपने भव्य और आकर्षित स्वरूप मे सभी का मन मोह रहा है यहा घूमकर बच्चो ने आधुनिक समय और वातावरण का अनुभव किया । इस विध्यालयीन ट्रिप मे बच्चो ने उत्साह से भाग लिया और क्लास की शिक्षा से परे वास्तविक जीवन के कई अनुभव हासिल किए इस ट्रिप के दौरान विध्यालय की संस्थापक पूनम मित्तल, एक्सिक्यूटिव चेयरमेन अरुण मित्तल,डाइरेक्टर पूजा मित्तल,प्रभारी देवेंद्र पँवार,कोओरडीनेटर भानुप्रकाश कौशलवार,शिक्षिका कविता यादव,छात्र संघ अध्यक्ष नकुलराज सिंह परमार सहित विध्यालयीन बच्चे उपस्थित रहे । शेक्षणिक भ्रमण के माध्यम से हमारा लक्ष था की बच्चो को विध्यालय की शिक्षा के साथ ही वास्तविक जीवन से भी परिचय होना चाहिए हमने यही प्रयास किया की हमारे बच्चे महानगर मे संचालित विध्यालय के वातावरण को देखे समझे और वहाँ के बच्चो के साथ प्रतिस्पर्धा करे और निश्चित ही हमारे बच्चो ने विभिन्न प्रतियोगिताओ मे बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और उनकी झिझक खत्म हुई है और उनका उत्साह बड़ा है आने वाले समय मे जब भी उन्हे अवसर मिलेगा वो खुद को बिना झिझक के प्रस्तुत करेंगे ।

Related posts

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती, “राष्ट्रीय युवा दिवस” पर जिला स्तरीय व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न

Ravi Sahu

नारी धुर्वा मोड़ से पाखर तक जर्जर सड़क पर हिंडाल्को की पहल से हुआ मोरम भराव

Ravi Sahu

अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजनता को मतदान के लिए जागरूक

Ravi Sahu

विधायक अर्चना चिटनिस की सार्थक पहल से जीरो वेस्ट हुई शादी

Ravi Sahu

राजस्व जमा न करने वाले दुकानदारों की दुकानों को किया CMO माधुरी शर्मा ने शील 

Ravi Sahu

धार्मिक सद्भावना बरकरार रखने डाॅ० संदीप सरावगी पहुँचे लक्ष्मी ताल

Ravi Sahu

Leave a Comment