Sudarshan Today
Other

धार्मिक सद्भावना बरकरार रखने डाॅ० संदीप सरावगी पहुँचे लक्ष्मी ताल

 

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी नारायण बाग के समीप स्थित 8 प्राचीन मंदिरों एवं मजार को धवस्त करने के लिए आज प्रशासनिक अमला भारी पुलिस बल के साथ पहुंचा। यह जानकारी पूरी क्षेत्र में तेजी से फैल गई। जानकारी पाकर सैकड़ों की संख्या में दोनो समुदाय के लोग अपने- अपने धार्मिक स्थलों को बचाने हेतु एकत्रित हुए। सूचना पाकर मौके पहुंचे सर्वधर्म सद्भावना के प्रतीक बन चुके वरिष्ठ समाज सेवी संघर्ष सेवा समिति संस्थापक/अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी ने सर्वप्रथम दोनो समुदाय के प्रतिनिधि मंडल से बात की एवं शांति व्यवस्था एवम प्रशासन का सहयोग देने की अपील की। मौके पर उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट एवं नगर आयुक्त के समक्ष दोनो समुदायों के प्रतिनिधि मंडल ने अपने-अपने कागज प्रस्तुत किए। दोनो समुदायों की अगुवानी कर रहे संदीप सरावगी एवं प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर- मस्जिद कई वर्षों से यहां स्थापित है और लोगों की आस्था का जुड़ी हुई हैं। दोनों धार्मिक स्थलों के पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया की यह जमीन निजी है। एन. जी. टी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में यह स्पष्ट उल्लेख है कि मंदिर मस्जिद का ध्वस्तीकरण अनुचित है। तथा इनसे किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है। कुछ लोगों द्वारा गुमराह कर विरोध की भावना से यह कार्यवाही करवाई जा रही है मौके पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निश्चित समयावधि में धार्मिक स्थलों से संबंधित कागजातों को प्रस्तुत करने को कहा गया। फिलहाल इस दौरान कई धार्मिक संघठन उपस्थित रहे। इस मौके पर हिंदू प्रतिनिधि मंडल से अटल बिहार रेजिडेंशल वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष सुदीप दीक्षित एवं प्रबंधक राहुल राजपूत एवं मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल से संतोष कुशवाहा पूर्व पार्षद, खुर्शीद कुरैशी पार्षद, सब्बीर कुरैशी, असलम शेर, ईशा उल हक, नदीम खान, जमीर उल हसन ‘अन्नी, सीताराम श्रीवास मौजूद रहे।

Related posts

भारतीय किसान संघ किल्लौद द्वारा तहसीलदार महोदय जी को ज्ञापन सोपा। 

Ravi Sahu

आबकारी विभाग झाबुआ द्वारा आज जिले में विशेष अभियान में 5.5 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब जप्त की गई

Ravi Sahu

13 व 14 जनवरी को मठली इंदल धाम में आयोजित होगा युवा विकास शिविर 

Ravi Sahu

आसमान का रंग नीला क्यों होता है?

Ravi Sahu

जो CM रहकर कुछ नही कर सके वे सांसद बनकर भी कुछ नही करेंगे…

Ravi Sahu

वेतन नही मिलने से नाराज़ से सफाई कर्मचारी व सुरक्षा कर्मीयो ने दो घंटे काम से बनाई दूरी

Ravi Sahu

Leave a Comment