Sudarshan Today
Other

जो CM रहकर कुछ नही कर सके वे सांसद बनकर भी कुछ नही करेंगे…

 

संवाददाता दुर्गाप्रसाद साहू कुंभराज

कुम्भराज… राजगढ़ लोकसभा सीट जीतने हेतु भाजपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोक दी, इस हेतु दोनों दलों के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने आमसभा कर जनता को रिझाने की कोशिश की. दिग्विजय ने नगर भृमण कर जन सम्पर्क कर कहा कि राजनीती मे दो तरह के लोग होते है, एक पैसा कमाने वाला और दूसरा सेवा करने वाला, अपनी स्वार्थ सिद्धि हेतु कई इधर से उधर गए लेकिन मैने किसी का दिल नहीं दुखाया जो आया उसकी सेवा की, मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, महगाई और बेरोजगारी की बात नहीं कर धर्म के नाम पर लोगों को बरगला रही है, रोडमल नागर को दो बार जिताया तो अब एक मौका मुझे भी दो सेवा करने का, आम आदमी पार्टी के सहयोग पर ममता मीणा का आभार जताया, वही पूर्व विधायक और आम आदमी पार्टी की नेता ममता मीणा ने कहा कि राजा साहब हम सबकी आन, बान और शान है इन्हे विजय तिलक लगाओ, कइयों बार जनता द्वारा मागने पर भी रेलवे का ओवर ब्रिज, दिव्यांगो को ट्रैन मे चढ़ने उतरने की सीडी नही दे सका, इंटरसिटी का स्टापेज़ नही करा सका क्या ऐसे आदमी को वोट देना चाहिए, ये दस साल बाद भी लोगों को नाम से नहीं जानते,ताना शाही को सबक सिखाओ, हम किसी से डरने वाले नही है लेकिन अपना वोट आत्म सम्मान को ही दे.
दूसरी और भाजपा के मंच से मामा शिवराज गरजे जो राम मंदिर के साथ मोदी सरकार की उपलब्धिया गिनाते हुए कहा कि जो जो मुख्यमंत्री रहकर कुछ नही कर सके वो सांसद बनकर क्या कर लेगे, जिनने राम मंदिर का न्योता ठुकराया, आतंकियों का महिमा मंडन किया, प्रदेश को बीमारू राज्य बनाकर बंटाधार किया, ऐसे ठगबंधन के लोगों से सावधान रहे और डबल इंजन की सरकार बनाये ताकि गौरवशाली, सम्पन्न और समृद्ध भारत का निर्माण हो सके, हमारे pm मोदी है.. इनका कौन है? महिला ससक्ति करण मेरा लक्ष्य है, इसके पूर्व विधायक प्रियका पेची ने ने सम्बोधित किया, मंडल अध्यक्ष रोहित kasat ने स्वागत भाषण दिया, कन्याओ के पैर धोये गए,51kg की फूलमाला से मामा का अभिनंदन कर 5किलो वजनी त्रिशूल भेट किया गया.

Related posts

मुख्यमंत्री ने अनुग्रह सहायता की राशि सिंगल क्लिक से जारी की

Ravi Sahu

सेवड़ा विधायक ने ग्राम पंचायत कटापुर की नविनिर्मित गौशाला और शौंद्रीकरण कार्य का किया लोकार्पण

Ravi Sahu

विकास खंड स्तरीय दिव्यांग बच्चों की प्रतियोगिता

Ravi Sahu

ब्रेक फेल होने से पेड़ से टकराई बस, 15 घायल 9 यात्री गंभीर घायल

Ravi Sahu

भारी बारिश के चलते जन्मखार पूल हुआ भारी छतिगस्त

Ravi Sahu

भाजपा विधि प्रकोष्ठ डिण्डौरी ने सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

Leave a Comment