Sudarshan Today
JHASI

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय झांसी में सीटीजन चार्टर लागू करने की मांग…

 

रिपोर्ट – इं अरुण साहू (तहसील संवाददाता सुदर्शन टूडे मऊरानीपुर)

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी आजतक लागू नहीं किया गया सीटीजन चार्टर….

उत्तर प्रदेश शासन के मंशानुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों के जिला विद्यालय
निरीक्षक कार्यालयों में सीटीजन चार्टर लागू कर बकायदा उसके अनुरूप कार्य करना भी
प्रारंभ कर दिया है । लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी द्वारा शासन के आदेश को
अनदेखा करते हुए आजतक सीटीजन चार्टर लागू नहीं किया गया है। उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक
संघ झांसी (ठकुराई) द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक झांसी कार्यालय में यथाशीघ्र
सीटीजन चार्टर लागू करने की मांग की है। जिससे चार्टर में दिए गए समय सीमा के
अंतर्गत अध्यापक,कर्मचारियों एवम अभिभावकों का कार्य हो सके। सीटीजन चार्टर लागू न
होने से किसी का प्रमोशन तो किसी का चयन/प्रोन्नत वेतनमान और एरियर की पत्रावली
महीनो वर्षो तक लंबित रहती है । समय निर्धारण न होने की वजह से बाबू भी पत्रावली
निस्तारण करने में टाल – मटोल करते हैं। जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है।
चार्टर लागू होने से अफसरों और बाबुओं की जिम्मेदारी तय हो जायेगी हर प्रकरण के
निस्तारण का एक समय सीमा तय हो जायेगा यदि तय समय सीमा पर प्रकरण निस्तारण नहीं
हुआ तो संबंधित पटल सहायक की जवाबदेही तय हो जायेगी। जिससे भ्रष्टाचार पर कुछ हद
तक लगाम लग जाएगा। जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि अभी सिटीजन
चार्टर लागू कराने संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय को पत्र लिखा गया है अगर
अतिशीघ्र इसे लागू नहीं किया गया तो मजबूरन संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाने के
लिए बाध्य होना पड़ेगा। जिलामंत्री श्री संतोष कुमार शुक्ल, जिला उपाध्यक्ष श्री
धीरेन्द्र सिंह चौहान ,संयुक्त मंत्री श्री विजय कुमार अवस्थी,श्री रविंद्र कुमार
ने यथाशीघ्र इसे लागू करने की मांग की और कहा कि इसे लागू न करने संबंधित लापरवाही
किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी और जरूरत पड़ी तो इसके लिए जब तक सीटीजन
चार्टर लागू न हो जाय तबतक सत्याग्रह किया जाएगा।

Related posts

भाजपा नेता पं. शशिकांत मिश्रा भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

बबीना विधान सभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक राजीव सिंह परीक्षा के अनुज राजपाल सिंह जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

Ravi Sahu

राजनीतिक, शिक्षा के दलाल नही, चुने शिक्षा, शिक्षक कल्याण हेतु विचार और सिद्धांतवादी –

Ravi Sahu

एड.विजय सिंह साहू को मिली पी-एच डी. की उपाधि ।

Ravi Sahu

Leave a Comment